चीन छोड़ रहे हैं अरबपति नागरिक, किस बात का सता रहा है डर ?

CHINA
China News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Jun 2024 10:46 PM
bookmark
China News : क्या चीन के आर्थिक विकास का सूरज डूबने वाला है ?  क्या चीन की इकोनॉमी ढलान पर है ? आप यह बातें सुनकर हैरान हो रहे होंगे, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन की इकोनॉमी की धीमी रफ्तार के कारण वहां के अमीर नागरिक देश छोड़कर जा रहे हैं। करीब दो दशक तक ग्लोबल इकॉनमी के सिरमौर बने रहने के बाद अब चीन की आर्थिक हालत पहले जैसी नहीं है । चीन की अर्थव्यवस्था कई मोर्चों पर संघर्ष करती नजर आ रही है । चीन ने खुद भी आशंका जताई है कि आने वाले समय में ग्लोबल इकॉनमी की रफ्तार घटेगी, जिसमें प्रमुख भूमिका चीन की होगी।

फिंच (Finch) की रिपोर्ट में डराने वाले संकेत

फिंच की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2025 में वैश्विक विकास दर 2.6% से घटकर 2.4 फ़ीसदी हो सकती है ।

चीन छोड़ रहे हैं अरबपति नागरिक,कंगाल होने का है डर

China की इकोनॉमी में गिरावट की वजह से वहां के अमीर लोगों में बेचैनी बढ़ गई है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल 15200 से ज्यादा अरबपति चीन छोड़ सकते हैं। पिछले साल 13800 अमीरों ने चीन को बाय-बाय कह दिया था। इसमें वह रईस भी शामिल है जिनकी नेटवर्क 10 लाख डॉलर से ज्यादा है ।

अर्थव्यवस्था का संकट

China News

अमीरों द्वारा China छोड़ने की एक बड़ी वजह यहां की इकोनॉमी की अनिश्चितता बताई जा रही है। दूसरी वजह अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देशों के साथ बढ़ता तनाव है। इन्वेस्टमेंट माइग्रेशन फर्म हैनले एंड पार्टनर्स (Henley & Partners) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन छोड़ने वाले ज्यादातर लोग अमेरिका जाकर बस रहे हैं। चीन के कई अमीर और यहां तक की मिडिल क्लास लोग भी जापान में बसने की सोच रहे हैं। क्योंकि वहां की जीवन शैली बेहतरीन मानी जाती है। जापान दुनिया के सबसे सुरक्षित देशोँ में शुमार है। परंपरागत रूप से चीन के अमीर सिंगापुर जाना भी पसंद करते हैं क्योंकि वहां की संस्कृति चीन से मिलती जुलती है और चीनी भाषा भी बोली जाती है। लेकिन हाल ही के वर्षों में यह आमद बढती देख, सिंगापुर ने भी चीन से आने वाले लोगों की जांच पड़ताल बढ़ा दी है। चीन से पिछले साल जो लोग देश छोड़कर गए हैं उनकी नेटवर्क 3 करोड़ से एक अरब डॉलर के बीच होने का अनुमान है। चीन की अर्थव्यवस्था पहले से ही संघर्ष कर रही है ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में अमीरों के देश छोड़कर जाने से इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ने का खतरा है।

चीन का रियल एस्टेट सेक्टर खतरे में

चीन का संकट अमीरों के जाने से गहराने की आशंंका इसलिए भी है क्योंकि वहां की जीडीपी में 30% हिस्सेदारी रखने वाला रियल एस्टेट सेक्टर खतरे में है। जो इकोनॉमी के डूबने का खतरा बढ़ा रहा है। चीन की स्थानीय सरकारे बुरी तरह कर्ज में डूबी हैं। पिछले साल आईएमएफ( IMF)  ने भी कहा था कि चीन के रियल एस्टेट संकट की वजह से चीन में अनिश्चितता की स्थिति है। फिंच रेटिंग्स (Finch Ratings ) ने अप्रैल में चीन का सावरेन क्रेडिट आउटलुक(Sovereign Credit Outlook) निगेटिव कर दिया था और 2023 में Moody's  इन्वेस्टमेंट इन्वेस्टर सर्विसेज (Moody's Investment Investor Services) ने भी कुछ ऐसा ही किया था। इन हालातो को देखकर लगता है कि जल्द ही दुनिया में चीन की आर्थिक बादशाहत खत्म होने वाली है।

China News

ये 4 इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक बनेंगे भविष्य के बादशाह,मॉर्गन स्टेनली है बुलिश

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

मक्का मदीना में सूरज की तपिश, पारा 50 डिग्री, 550 हज यात्रियों की मौत

Maut
Saudi Arabia Hajj Pilgrims Death 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:23 PM
bookmark
Saudi Arabia Hajj Pilgrims Death  : सऊदी अरब के मक्का मदीना में भीषण गर्मी से 550 हज यात्रियों की मौत हो गई है। हज यात्रा के लिए लाखों हज यात्रियों को भीषण गर्मी का  सामना करना पड़ रहा है। स्थिति ऐसी हो गई है कि मक्का में गर्मी से कुल 550 हज यात्रियों की मौत हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा 323  मिस्र के हैं जबकि अन्य अलग-अलग देशों के हैं। इन सभी यात्रियों की मौत के लिए भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान की वजह से हुई है।

550 हज यात्रियों की मौत

एक राजनयिक ने इन सभी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मिस्र के 323 हज यात्रियों में सिवाय एक को छोड़कर सभी की मौत गर्मी की वजह से हुई है। वहीं एक हज यात्री भीड़ के दौरान घायल हो गया। यह आंकड़ा मक्का के पास अल-मुआइसम में अस्पताल के मुर्दाघर से आया है।

मक्का मदीना में सूरज की तपिश, पारा 50 डिग्री

Saudi Arabia Hajj Pilgrims Death

राजनयिकों के मुताबिक जॉर्डन के 60 लोगों की भी मौत हुई है, जबकि मंगलवार को अम्मान द्वारा आधिकारिक तौर पर 41 लोगों की मौत की जानकारी दी गई थी। न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के  मुताबिक ताजा आंकड़ों के साथ ही कई देशों द्वारा अब तक बताई गई कुल मौतों की संख्या 577 हो गई है। राजनयिकों ने बताया कि मक्का के सबसे बड़े मुर्दाघरों में से एक अल-मुआइसम में कुल 550 शव थे। मंगलवार को मिस्र के विदेश मंत्रालय ने कहा कि काहिरा हज के दौरान लापता हुए मिस्र के लोगों की तलाश के लिए सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। जबकि सऊदी अरब के मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कुछ निश्चित संख्या में मौतें हुई हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि उनमें मिस्र के लोग भी शामिल हैं या नहीं। सऊदी अरब के अधिकारियों ने गर्मी से पीड़ित 2,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का इलाज करने की सूचना दी है।

सात दोस्तों ने उत्तर प्रदेश के खजाने से उड़ाए डेढ़ सौ करोड़ रूपए

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

USA News : अमेरिका की एजेंसी का दावा, भारत और तेज दौड़ेगा

Screenshot 2023 04 19 161410
USA News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:12 AM
bookmark
USA News : अमेरिका (USA) से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। USA की एक प्रतिष्ठित सर्वे एजेंसी ने दावा किया है कि आर्थिक मोर्चे पर भारत तेजी से आगे बढ़ेगा। USA की एजेंसी ने यह भी कहा कि आर्थिक क्षेत्र में भारत की तेज गति बनी रहेगी। अमेरिका से आई इस खबर के कारण भारत का आर्थिक बाजार खूब खुश हो रहा है।

यह दावा किया है USA की एजेंसी ने

आपको बता दें कि अमेरिका (USA) से संचालित होने वाली ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के ग्रोथ रेट (India Growth Rate) में संशोधन करते हुए इसे बढ़ा दिया है और कहा है कि इंडियन इकोनॉमी 7.2 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगी। इससे पहले मार्च महीने में Fitch Ratings भारतीय अर्थव्यवस्था के 7 फीसदी की दर से आगे बढ़ने का अनुमान जाहिर किया था। इसके बाद देश में लोकसभा चुनाव हुए और PM Modi के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन की सरकार बन गई। तमाम रेटिंग एजेंसियों ने मोदी सरकार की तीसरी पारी में देश की इकोनॉमी में ग्रोथ को लेकर सकारात्मक अनुमान जाहिर किए हैं और अब इस लिस्ट में फिच रेटिंग्स का नाम भी जुड़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रेटिंग एजेंसी ने उपभोक्ता खर्च में सुधार और इन्वेस्टमेंट में आए उछाल का हवाला देते हुए अपने अनुमान में 20 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया है। USA News बता दें कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2 फीसदी की दर से आगे बढ़ी थी। Fitch ने भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को बढ़ाने के साथ ही अपनी रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 6.5 फीसदी और वित्त वर्ष 2026-27 के लिए 6.2 फीसदी की ग्रोथ रेट का अनुमान जाहिर किया है। गौरतलब है कि फिच रेटिंग्स का ये नया अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI द्वारा जताए गए GDP Growth अनुमान के अनुरूप ही है। आरबीआई ने भी जून महीने की शुरुआत में MPC Meeting के बाद रूरल डिमांड में सुधार और महंगाई दर (Inflation Rate) में नरमी के चलते अर्थव्यवस्था के 7.2 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जाहिर किया था।

अलका याग्निक को हुआ वायरल अटैक, बोली दुआओं में याद रखना

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें