bharat jodo yatra के कब पूरे हो रहे हैं 100 दिन?

25 10
bharat jodo yatra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Dec 2022 09:29 PM
bookmark

bharat jodo yatra:  भारत जोड़ो यात्रा’ के 100 दिन पूरे होने के मौके पर कांग्रेस शुक्रवार को जयपुर में एक संगीत कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमें बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान प्रस्तुति देंगी।

bharat jodo yatra

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य नेता 16 दिसंबर की शाम को जयपुर में संगीत कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले गांधी दोपहर में दौसा में संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि 16 दिसंबर यानी शुक्रवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ के 100 दिन पूरे हो जाएंगे और यह एक मील का पत्थर होगा। पार्टी महासचिव ने यह भी बताया कि 19 दिसंबर को अलवर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दलितों से संबंधित मुद्दों पर काम करने वाले विभिन्न संगठनों से जुड़े लगभग 30 दलित कार्यकर्ता आज गांधी से मिलेंगे। कल भी विभिन्न संगठनों की महिला प्रतिनिधियों ने गांधी से मुलाकात की थी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा, “ यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। युवाओं, किसानों और अन्य लोगों को राहुल गांधी से उम्मीद है कि वह उनके साथ न्याय करेंगे।”

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यात्रा में मिलने वाली प्रतिपुष्टि (फीडबैक) से सरकार को अवगत कराया जाएगा।

रमेश ने सवाई माधोपुर में उगाए जाने वाले अमरूद के स्वाद की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि यह जिला अमरूद की खेती में अग्रणी है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में अमरूद प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। यात्रा इस समय राजस्थान के विभिन्न जिलों से गुजर रही है और मंगलवार को जीनापुर से दोबारा शुरू हुई।

Shillong News: पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शरीक होंगे पीएम

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Shillong News: पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शरीक होंगे पीएम

Capture10 1
Shillong
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:12 AM
bookmark
Shillong News: शिलॉंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मेघालय में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोहों में शामिल होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संगमा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ तीन घंटे राज्य की राजधानी में रूकेंगे।

Shillong

उन्होंने यहां एक बैठक से इतर कहा, प्रधानमंत्री 18 दिसंबर को राज्य का दौरा कर रहे हैं। वह यहां पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोहों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि समारोहों के लिए सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं। पूर्वोत्तर परिषद का मुख्यालय शिलॉंग में है। यह पूर्वोत्तर के राज्यों में आर्थिक और सामाजिक विकास करने के लिए स्थापित की गई एक नोडल एजेंसी है। परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह नये आर्थिक प्रयास को गति प्रदान करने में सहायक रही है, जिसका लक्ष्य क्षेत्र के सामान्य विकास के आड़े आने वाली अड़चन को दूर करना है।

National Number: गोवा को बड़ी संख्या में पर्यटकोंं के आने की उम्मीद

अगली खबर पढ़ें

National Number: गोवा को बड़ी संख्या में पर्यटकोंं के आने की उम्मीद

Download 4 11
National Number:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Dec 2022 09:05 PM
bookmark
National Number: पणजी। गोवा सरकार को चालू सीजन में पर्यटकों की आवाजाही महामारी-पूर्व के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। महामारी से पहले 2019 में गोवा में 81 लाख पर्यटक आए थे।

National Number:

राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि उत्तरी गोवा जिले में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उद्घाटन से इस क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। गोवा में पर्यटन का सीजन आमतौर पर नवंबर में शुरू होता है और फरवरी तक चलता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अनुमान के अनुसार, पर्यटकों की संख्या वर्ष 2019 के स्तर तक पहुंच जाएगी। यानी इस सत्र में पर्यटकों की आवाजाही 81 लाख के आसपास रहेगी। पिछले दो साल में कोरोना वायरस महामारी के कारण गोवा में पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वर्ष 2019 में इस समुद्र तटीय राज्य में नौ लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटक और 72 लाख घरेलू पर्यटक आए थे। उन्होंने कहा कि राज्य के दूसरे हवाईअड्डे मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन और जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे नए बाजारों (जहां ई-वीजा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है) के खुलने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। खुंटे ने कहा कि पर्यटन विभाग ने ‘होम स्टे’ नीति जैसी कई नई पहल शुरू की हैं, जो इस क्षेत्र को प्रोत्साहित करेंगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मदद करेंगी।

Citizenship law: न्यायालय ने वकीलों से मुकदमे के विषय तय करने को कहा