Sunday, 24 November 2024

Kolkata News: सीबीआई अधिकारी बन व्यापारी के यहां की छापेमारी

Kolkata News: कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भवानीपुर इलाके में कुछ लोगों ने खुद को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो…

Kolkata News: सीबीआई अधिकारी बन व्यापारी के यहां की छापेमारी

Kolkata News: कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भवानीपुर इलाके में कुछ लोगों ने खुद को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी बताकर एक व्यापारी के घर पर छापा मारा और 30 लाख रुपये व आभूषण अपने साथ ले गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Kolkata News:

भवानीपुर थाने में व्यापारी सुरेश वाधवा (60) की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सात-आठ लोगों का एक समूह सोमवार सुबह करीब आठ बजे रूपचंद मुखर्जी लेन स्थित उनके घर पहुंचा और ‘‘छापेमारी’’ शुरू कर दी। वे सभी खुद को सीबीआई अधिकारी बता रहे थे।

वाधवा से संपर्क करने पर उन्होंने कहा, ये लोग तीन वाहनों में आए थे, जिन पर पुलिस के ‘स्टीकर’ लगे थे। मैंने जैसे ही दरवाजा खोला वे अंदर घुस आए और मुझे कहा कि वे सीबीआई अधिकारी हैं। मैंने उन्हें उनके ‘कार्ड’ दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया।

व्यापारी ने दावा किया कि वे लोग 30 लाख रुपये नकद और करीब सात लाख रुपये के गहने अपने साथ ले गए और उनसे कहा कि कुछ समय में ‘‘जब्त किए गए सामान की सूची’’ भेज दी जाएगी।

वाधवा ने कहा, उन्होंने जब्त किए गए सामान की सूची मेरे घर पर ही बनाई लेकिन कहा कि उसे बाद में भेजेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उनके कार्यालय में जल्द तलब किया जाएगा।

व्यापारी के शिकायत दर्ज कराने के बाद कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने भवानीपुर थाने के अपने कर्मियों के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए तीन वाहनों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

Maharastra News: महाराष्ट्र सरकार ने कोबाड गांधी के संस्मरण के मराठी अनुवाद को दिया पुरस्कार वापस लिया

Related Post