Rail News : ट्रेनों की चपेट में आकर मरने वाले मवेशियों में समय लगेगा:वैष्णव

Shri Ashwini Vaishnaw taking charge as the Union Minister for Railways in New Delhi on July 08 2021 1 1
Rail News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Dec 2022 10:54 PM
bookmark
Rail News : नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पिछले तीन वर्ष में रेलगाड़ियों की चपेट में आने से मवेशियों की मौत से संबंधित आंकड़े इकट्ठा करने के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता है।

Rail News

भारतीय जनता पार्टी के सदस्य सुशील कुमार मोदी द्वारा राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बात कही। मोदी ने विगत तीन वर्ष के दौरान रेलगाड़ियों की चपेट में आने से मवेशियों की मौत के राज्य व क्षेत्रवार आंकड़े मांगे थे। इसके जवाब में वैष्णव ने कहा, पिछले तीन वर्ष में रेलगाड़ियों की चपेट में आने से राज्य व क्षेत्र वार दर्ज की गई मवेशियों की मृत्यु से संबंधित मांगी गई सूचना काफी विस्तृत एवं वृहद है तथा इसके संकलन के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता है। हालांकि उन्होंने बताया कि 2022-23 के दौरान मवेशियों के टकराने से प्रभावित हुई मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों की संख्या 2551 है और इन घटनाओं से संबंधित मरम्मत के लिए खर्च की गई राशि नाम मात्र है। वैष्णव ने बताया कि सरकार ने 2022-23 के लिए रेल की पटरियों के किनारे बाड़ लगाने के लिए 479.32 करोड रुपये आवंटित किए हैं और इनमें से 400 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाड़ लगाना एक सतत गतिविधि है, जो अनधिकृत प्रवेश और अतिक्रमण जैसे संवेदनशील स्थानों तथा खंडों की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक बढ़ाने वाले खंडों पर की जाती है। उन्होंने कहा कि बाड़ लगाना बाधक जनोपयोगी सुविधाओं का अंतरण, अतिक्रमण हटाना, क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियां, परियोजना विशेष स्थल के लिए वर्ष में कार्य के महीनों की संख्या आदि पर निर्भर करता है। वैष्णव ने कहा कि मौजूदा प्रावधान के अंतर्गत ऐसे स्थानों पर न्यूनतम मानक के रूप में बाड़ लगाने हैं जहां ट्रेन की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा से 130 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रहती है।

High Court News : अवकाश में भी होगी सुनवाई, ओबीसी आरक्षण मामला

अगली खबर पढ़ें

MP cat dispute : एक बिल्ली ने खड़ा किया दो पक्षों के बीच में विवाद, जानलेवा हमला करने तक पहुंची स्थिति

IMG 20221223 170410
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:51 PM
bookmark
यह अचंभित करने वाली घटना (MP cat dispute) भिंड जिले के मछन्द इलाके की है जिसमें एक बिल्ली की लालची हरकतों के कारण दो पक्षोँ में भयानक झगड़ा हो गया और इस झगड़े ने उन्हें अस्पताल तक पहुंचा दिया। बताया जा रहा है कि बिल्ली के मालिक ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से जानलेवा प्रहार किया जिसके कारण परिवार के तीन लोग बुरी तरह चोटिल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

क्या है पूरी घटना (MP cat dispute)? जानिए विस्तार से।

घटना (MP cat dispute) के मुताबिक मछन्द इलाके के अम्बेडकर नगर में शमीन नामक व्यक्ति के घर पर एक बिल्ली पली हुई है जो कि आस पड़ोस के लोगों के घरों में रखा सामान चट कर जाती है। इसके बारे में मोहल्ले के लोगों ने कई बार शमीन से शिकायत भी की थी किन्तु उसका कोई फायदा नहीं हुआ। बीते गुरुवार के दिन उसी मोहल्ले में रहने वाले राम नरेश के घर भी शमीन की बिल्ली दूध पी रही थी तभी उसने डंडे से मारकर उसे भगाने की कोशिश की। इसके बाद शमीन अपने कुछ साथियों जावेद, आरिफ और मुबारक आदि के साथ राम नरेश के घर आ धमका और झगड़ा करने लगा। बातचीत बढ़ने पर शमीन और उसके साथियों ने राम नरेश के पूरे परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

हमले में राम नरेश को गंभीर चोटें आयी हैं और इसके साथ ही उसकी पत्नी और बेटी को भी चोट लगी हैं। पहले तो उन्हें मछन्द के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया किन्तु बाद में भिंड के जिला अस्पताल में रेफेर कर दिया गया। आस पास के लोगों से पता चला कि घटना (MP cat dispute) से पहले भी एक बार राम नरेश का शमीन से इस बिल्ली के चलते ही विवाद हो चुका है। उस समय भी बिल्ली राम नरेश के घर पर पली हुई मुर्गीयों के चूजे खा गयी थी। और इसे लेकर भी दोनों पक्ष में झगड़ा हुआ था।
National News : गोवा : तेंदुए की मौत पर मंत्री नाराज, कहा— दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
अगली खबर पढ़ें

National News : गोवा : तेंदुए की मौत पर मंत्री नाराज, कहा— दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Tendua
Goa: Minister angry over leopard's death, said- strict action will be taken against the culprits
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:48 PM
bookmark
पणजी। उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका में महादेई वन्यजीव अभयारण्य के बाहरी इलाके में एक तेंदुए की तार के फंदे में फंसने से मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृत तेंदुए का शव शुक्रवार सुबह कोपोर्डेम गांव के पास मिला और माना जा रहा है कि उसकी मौत बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात में हुई। उन्होंने कहा कि अभयारण्य की सीमा पर तार का फंदा लगाया गया था।

National News

गोवा के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने एक वरिष्ठ अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया है। अधिकारी ने कहा कि नर तेंदुए की तार के फंदे में फंसने के कारण मौत हो गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना किए गए।

Hockey World Cup : ओडिशा: हॉकी वर्ल्ड कप से पहले रेहड़ी-पटरी वालों ने हटाए जाने का विरोध किया

वन मंत्री राणे ने घटना के बाबत कहा कि तेंदुए की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रधान मुख्य वन संरक्षक से घटना की जांच करने और जंगली जानवरों के लिए इस तरह के फंदे लगाने वाले लोगों का पता लगाने को कहा है। राणे ने कहा कि हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वन्यजीवों का संरक्षण वन विभाग का एक महत्वपूर्ण पहलू है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।

Kerala News : बेकरी मालिक ने बेटी से दुर्व्यवहार किया तो व्यक्ति ने दुकान में आग लगाई

National News

सत्तारी तालुका अतीत में मानव-पशु संघर्ष की कई घटनाओं का गवाह बना है। जनवरी 2020 में महादेई वन्यजीव अभयारण्य में एक बाघिन और उसके तीन शावक मृत मिले थे। अधिकारियों ने कहा था कि स्थानीय किसानों ने अपने मवेशियों का शिकार किए जाने के कारण उन्हें कथित तौर पर जहर दे दिया था। वर्ष 2019 में सत्तारी तालुका के केरी गांव में एक बाघ की तार से बने फंदे में फंसने के कारण मौत हो गई थी।