Puja Singhal : धनशोधन मामले में झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी को मिली अंतरिम जमानत

Puja
Suspended IAS officer of Jharkhand gets interim bail in money laundering case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:55 PM
bookmark
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने धनशोधन के मामले में निलंबित की गईं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की झारखंड काडर की अधिकारी पूजा सिंघल को उनकी बीमार बेटी की देखभाल के लिए मंगलवार को अंतरिम जमानत दे दी।

Puja Singhal

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति अभय एस ओका की पीठ ने सिंघल की मुख्य जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को तीन सप्ताह में जवाब देने के निर्देश दिए।

Politics : यात्रा करते करते ‘भ्रम के शिकार’ हो गए हैं राहुल गांधी : भाजपा

धनशोधन निरोधी जांच एजेंसी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि याचिका में अशुद्वियां हैं और उसमें कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं इस प्रकार की याचिकाओं का विरोध करने वाला अंतिम व्यक्ति होऊंगा। शीर्ष अदालत ने सिंघल की याचिका सुनवाई के लिए छह फरवरी के लिए सूचीबद्ध की है, साथ ही कुछ शर्तें भी लगाई हैं कि जब तक शहर में मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है, वह रांची नहीं जाएंगी।

Puja Singhal

सिंघल की संपत्तियों पर छापे पड़ने के बाद वह 11 मई से हिरासत में हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने सिंघल पर धन शोधन का आरोप लगाया है। ईडी ने कहा कि उसने धन शोधन से जुड़े दो मामलों की जांच के दौरान कथित अवैध खनन से जुड़ी 36 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की है।

Breaking Kanjhawala Case : गवाह का बयान दर्ज कर रही है पुलिस

इससे पहले हुई सुनवाई में सिंघल के वकील ने अदालत से कहा था कि उनकी मुवक्किल की बेटी बीमार है और उसे देखभाल की जरूरत है। इस पर शीर्ष अदालत ने जांच एजेंसी से सिंघल की बेटी की तबियत के बारे में पता करने और पीठ को सूचित करने के निर्देश दिए थे। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Politics : यात्रा करते करते ‘भ्रम के शिकार’ हो गए हैं राहुल गांधी : भाजपा

09 2
Politics News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:52 AM
bookmark

Politics : नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चीन के साथ सीमा विवाद पर हाल में दिए गए एक बयान को लेकर आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि वह चाहते हैं कि भारत, चीन के आगे नतमस्तक हो जाए।

Politics News

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भ्रमण करते-करते राहुल गांधी खुद ही ‘भ्रम के शिकार’ हो गए हैं।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर 135 करोड़ भारतीयों का मनोबल गिराने के प्रयास का आरोप लगाया और कहा कि उनका बयान ना सिर्फ निंदनीय है बल्कि अक्षम्य भी है।

ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों अभिनेता एवं नेता कमल हासन के साथ एक संवाद के दौरान कहा था कि चीन भारत के साथ उसी सिद्धांत पर अमल कर रहा है, जो रूस ने यूक्रेन के साथ अपनाया है क्योंकि वह (चीन) भारत की सीमाओं को बदलने की धमकी दे रहा है।

उन्होंने दावा किया था कि भारत-चीन सीमा विवाद का ‘एक कमजोर अर्थव्यवस्था, बिना दृष्टिकोण वाले भ्रमित राष्ट्र तथा नफरत एवं गुस्से’ से सीधा संबंध है तथा चीनी सैनिक भारत की सीमा के अंदर बैठे हुए हैं।

राहुल ने कहा था, ‘‘रूसियों ने यूक्रेन से कहा कि हम नहीं चाहते कि तुम पश्चिम के साथ मजबूत संबंध रखो। बुनियादी रूप से उन्होंने यूक्रेन से यह कहा था कि अगर तुम पश्चिम के साथ मजबूत रिश्ता रखोगे तो हम तुम्हारा भूगोल बदल देंगे।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘यही सिद्धांत भारत को लेकर भी अपनाया जा सकता है। चीनी यही कह रहे हैं कि आप जो कर रहे हैं उसको लेकर सावधान रहिए, क्योंकि हम आपका भूगोल बदल देंगे, हम लद्दाख में घुस जाएंगे, हम अरुणाचल प्रदेश में घुस जाएंगे। मैं यह देख सकता हूं कि वे इस तरह के रवैये के लिए एक बुनियाद तैयार कर रहे हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कमल हासन के साथ संवाद का एक वीडियो यूट्यूब पर साझा किया है।

राहुल गांधी के इन बयानों को ‘‘निंदनीय और अक्षम्य’’ करार देते हुए भाजपा प्रवक्ता त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने देश के सामने अपनी मंशा को साफ कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस की मंशा क्या है। चीन के साथ विवाद पर भारत की सेना के लिए पीटने शब्द का उपयोग करने के बाद उन्होंने जो बयान दिया है कि उसका अर्थ यह है कि भारत को ठीक उसी प्रकार चीन के सामने समर्पण कर देना चाहिए जैसा उनकी सरकार के दौरान होता था।’’

त्रिवेदी ने कहा, ‘‘आपने (राहुल ने) साफ कर दिया कि जैसे कभी आपके जमाने में खानदानी रवायत के चलते हमने अपनी जमीन गंवाई थी... आप चाहते हैं कि चीन के सामने नतमस्तक हो जाए भारत।’’

भाजपा प्रवक्ता ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि भारत की सेना का मनोबल गिराने के बाद अब वह 135 करोड़ भारतीयों का मनोबल गिराने का प्रयास क्यों कर रहे हैं?

उन्होंने पूछा, ‘‘या तो वह चीन से मिले चंदे के एहसान की वजह से ऐसा कर रहे हैं या चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से हुए करार के प्यार की वजह से कर रहे हैं।’’

भाजपा नेता ने राहुल गांधी से कहा कि भारत घूमने से नहीं बल्कि भारत को अनुभव करने से, भारतीयता समझ में आती है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को समझिए। भारतीयता को समझिए। यह प्राचीन राष्ट्र है। हम एकमात्र प्रागैतिहासिक और सनातन राष्ट्र हैं और आपको लगता है कि हम भ्रम में हैं। मुझे लगता है कि चार पीढ़ी के बाद से भारत की खोज ही चल रही है।’’

त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी हिन्दू और हिन्दुत्व, अर्थ नीति और विदेश नीति पर भी भ्रमित रहते हैं।

उन्होंने दावा किया कि ऐसा इसलिए है कि क्योंकि राहुल गांधी की आंखों में ‘‘मोदी विरोध का मोतियाबिंद’’ है और इसके कारण वह सदैव ‘‘अनर्गल’’ बातें करते हैं।

Breaking Kanjhawala Case : गवाह का बयान दर्ज कर रही है पुलिस

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kerala News : धर्म और जाति से परे है कला : पिनराई विजयन

Vijayan
Art transcends religion and caste: Pinarayi Vijayan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:01 PM
bookmark
कोझीकोड (केरल)। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि कला किसी भी धर्म या जाति से परे है। सभी को बिना किसी भेदभाव या मतभेद के इसका आनंद लेना चाहिए। विजयन ने 61वें केरल स्कूल कला महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। इस महोत्सव को स्कूल से संबंधित एशिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में जाना जाता है।

Greater Noida news : सुपरवाइजर से मारपीट में 9 गिरफ्तार

Kerala News

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महोत्सव राज्य और देश में विविध कला रूपों का आनंद लेने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए एक मंच होना चाहिए भले ही उनकी धार्मिक या जातीय पृष्ठभूमि कुछ भी हो। यह महोत्सव प्रतिभागियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और एक-दूसरे तथा दर्शकों में मौजूद लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक मंच है, चाहे उनका धर्म या जाति कुछ भी हो। कला किसी भी धर्म या जाति से परे है।

Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा पहुंचे सैकड़ों कांग्रेसी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए, राज्य में एकता सुनिश्चित करने के लिए सभी को महोत्सव का आनंद लेना चाहिए और इसे देखना चाहिए। तभी हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि केरल शांति, खुशहाली और धर्मनिरपेक्षता का केंद्र बना रहे।

Kerala News

मुख्यमंत्री ने 14 हजार से अधिक प्रतिभागियों से कहा कि हर कोई जीत नहीं सकता है, इसलिए इस कार्यक्रम में भाग लेने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।