Sulaimani Tea पाचन शक्ति को बढ़ाकर स्वास्थ्य लाभ देती है ये चाय

Sulemani 1
Sulaimani Tea
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2022 06:42 PM
bookmark

Sulaimani Tea : चाय तो आपने कई तरह की पी होंगी। (Sulaimani Tea) वजन कम करने के लिए ग्रीन टी, सर्दी खांसी होने पर काढ़ा वाली चाय, लेकिन क्या आपने एक ऐसी चाय का सेवन किया है, जो आपकी पाचनशक्ति को न केवल बढ़ाती है, बल्कि पाचनक्रिया को शक्तिशाली भी बनाती है। जब आपका पाचन तंत्र मजबूत हो जाएगा तो आप स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त करेंगे। यह आपका पाचन तंत्र सही करने के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करती है। इस चाय को सुलेमानी चाय कहा जाता है। सुलेमानी चाय (Sulaimani Tea) एक घरेलू नुस्खा है। यह कैसे तैयार की जाती है, आइए जानते हैं...

सुलेमानी चाय के लाभ इम्यून पॉवर बढ़ती है जिससे बीमारियों से शरीर सुरक्षित रहता है। थकान और सुस्ती से राहत मिलती है। डार्क सर्कल्स की समस्य कम होती है।

आवश्यक सामग्री

एक गिलास पानी एक चम्मच शहद आधी चम्मच चाय पत्ती 2-3 लौंग और हरी इलायची एक टुकड़ा दालचीनी आधा नींबू का रस 5-6 पुदीने के पत्ते

बनाने की विधि – एक बर्तन में एक गिलास पानी उबालने के लिए रखें। जब पानी में एक उबाल आए तो इसमें दालचीनी और लौंग को कूटकर डाल दें। फिर इसमें पुदीने के पत्ते और इलायची भी डालें और सारी चीज़ों को अच्छी तरह पकने दें। जब पानी उबलकर आधा हो जाए तो इसमें चाय पत्ती डाल दें और तुरंत गैस बंद कर दे। पानी को ढंक दें और 5 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। फिर, इस चाय को छान और स्वादानुसार शहद और आधा नींबू निचोड़कर उसका रस इसमें मिलाएं। अब चाय को गर्मागर्म पीएं।

अगली खबर पढ़ें

Kanpur बड़ा हादसा, अनियंत्रित बस ने 17 गाड़ियों को रौदा, 6 की मौत

Picsart 22 01 31 10 16 32 626
बड़े हादसे में 6 की मौत
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:08 AM
bookmark
Kanpur Accident- कल रात कानपुर उत्तर प्रदेश में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। शहर के टाटमिल चौराहे पर एक अनियंत्रित इलेक्ट्रॉनिक बस (Electronic Bus accident Kanpur)ने 17 वाहनों को टक्कर मरते हुए खड़ी डंपर से जा टकराई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों को टाटमिल चौराहे पर स्थित कृष्णा हॉस्पिटल और हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब हुआ ये दर्दनाक हादसा-

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कानपुर (Kanpur Accident) में घटित हुआ यह भयंकर हादसा रात 11:30 बजे के करीब घटित हुआ है। खबरों के मुताबिक देर रात तेज रफ्तार इलेक्ट्रॉनिक (ई-बस संख्या UP 78 GT 3970) बस घंटाघर चौराहे से टाटमिल की तरफ आ रही थी। पुल से नीचे उतरने के बाद बस विपरीत दिशा में तेज रफ्तार से चलने लगी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। विपरीत दिशा में चल रही बस सामने से आ रहे सभी वाहनों को रौंदते हुए आगे खड़ी डंपर से जा टकराई। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जबकि इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई और दर्जन भर लोग घायल हो गए। हादसे में जान गवाने वाले लोगों की पहचान लाटूश रोड के रहने वाले शुभम सोनकर (26 वर्ष) व ट्विंकल सोनकर (25 वर्ष) एवं बेकनगंज निवासी अरसलान (24 वर्ष) के रूप में की गई है जबकि अन्य तीन मृतकों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।
Bigg Boss 15 Winner- तेजस्वी प्रकाश बनी इस सीजन की विनर
पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से घटना की जांच कर रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें इलेक्ट्रॉनिक बसों को चलाने और उनके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एक प्राइवेट एजेंसी पीएमआई को दी गई है। इस प्राइवेट एजेंसी से घटना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामले की पूरी जांच होने के बाद घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अगली खबर पढ़ें

Budget 2022 : किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद !

Kisan samman nidhi yojna 1638187838
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:56 AM
bookmark

Budget 2022 : केंद्रीय बजट पेश होने में अब केवल आज और कल का दिन ही बीच में है। 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट (Budget 2022) पेश करेंगी। वित्त मंत्री 2022-23 के लिए संसद में 11 बजे से बजट (Budget 2022) पेश करेंगी। इस बजट पर देशभर की निगाहें हैं, वहीं लोग इस बजट के काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। बजट (Budget 2022) को लेकर आम आदमी से लेकर नौकरीपेशा, कारोबारी, किसान हर वर्ग के लोगों की उम्मीदें जुड़ी हैं।

>> Assembly elections चर्चाओं में रहने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे नेता, देखें ये तस्वीरें

कृषि सेक्टर को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। कोरोना महामारी के कारण इस वित्तीय वर्ष में दो बार उर्वरक सब्सिडी बढ़ चुकी है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि बजट में सरकार उवर्रक सब्सिडी में और राहत दे सकती हैं। उम्मीद की जा रही है कि बजट में सरकार उर्वरक सब्सिडी के लिए 1.1 अरब रुपए आवंजित कर सकती है तो वहीं खाद्य सब्सिडी के लिए 2 अरब रुपए आवंटित किए जा सकते हैं। ऐसे में लोगों की निगाहें सरकार की ओर से राहत ऐलानों पर है। आपको बता दें कि मौजूदा वित्त वर्ष में उर्वरक सब्सिडी के लिए 835 अरब रुपए का बजट रखा था।

बजट में किसानों के लिए राहत का ऐलान हो सकता है। सरकार किसानों की मदद के लिए उर्वरकों को कम दरों पर बेचने के लिए कंपनियों को एक निश्चित रकम की सब्सिडी उपलब्ध करवा सकती है। वही किसानों को उम्मीद हैं कि बजट में सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की रकम में बढ़ोतरी कर सकती है। किसानों को उम्मीद है कि पीएम किसान योजना के तहत उन्हें कम से कम सालाना 9000 रुपए मिल सकते हैं। वर्तमान में किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपए मिल रहा है।