IPL-2023 : ब्रावो से सीख रहा हूं डेथ ओवरों की गेंदबाजी कौशल : देशपांडे

3
Learning death overs bowling skills from Bravo: Deshpande
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Apr 2023 05:53 PM
bookmark
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यम गति के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कहा कि डेथ ओवरों की गेंदबाजी आसान काम नहीं है। वह अब भी इस कौशल को सीख रहे हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच में इस 27 वर्षीय गेंदबाज ने दो विकेट लिए। लेकिन, इसके साथ ही चार वाइड और तीन नोबॉल भी की, जिससे उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नाखुश थे।

IPL-2023

डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना आसान काम नहीं

देशपांडे ने चेन्नई की जीत के बाद पत्रकारों से कहा कि डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना आसान काम नहीं है। मैं अभी इसे सीख रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमारे पास गेंदबाजी कोच के रूप में ड्वेन ब्रावो हैं, जो डेथ ओवरों के बेहतरीन गेंदबाज थे। मैं उनसे सीखने की कोशिश कर रहा हूं। ब्रावो ने वर्षों तक चेन्नई के लिए जो भूमिका निभाई, मेरी भूमिका भी कुछ उसी तरह से है। मैं उनकी जगह नहीं ले सकता, लेकिन मैं उनसे स्लॉग ओवरों की गेंदबाजी सीख रहा हूं।

पत्नी को मारकर उसका शव यमुना में फेंक कर थाने पहुँचा कलयुगी पति

जो बीत गया, वह अतीत की बात है

देशपांडे ने कहा कि वह हर दिन अपने खेल में सुधार कर रहे हैं। एक गेंदबाज के रूप में निखर रहे हैं। मेरा मानना है खेलने का मौका मिलना या नहीं मिलना यह मेरे हाथ में नहीं है। लेकिन, मेरे हाथ में यही है कि मैं हर दिन अपने खेल में सुधार करूं, इसलिए मैं इस पर ध्यान दे रहा हूं। मैच का अंतिम ओवर करने वाले देशपांडे ने कहा कि मैं वर्तमान में विश्वास करता हूं जो बीत गया, वह अतीत की बात है। टी20 क्रिकेट में नोबॉल करना अपराध है, लेकिन अगर मैं इसी बारे में सोचता रहता तो हो सकता था कि 10 अतिरिक्त रन दे देता और परिणाम दूसरी टीम के पक्ष में जा सकता था।

IPL-2023

भाजपा नेता की गुंडई के चलते कैसे गई मरीज़ की जान आप भी देखिए पूरा वीडियो

मार्क वुड 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है

इस बीच, लखनऊ के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड उपमहाद्वीप विशेषकर आईपीएल में अभी अपने पांव जमा रहे हैं। वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच विकेट लिए थे, लेकिन सोमवार को वह नहीं चल पाए थे। मोर्कल ने कहा कि मार्क वुड 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है। वह आक्रामक लेंथ से गेंदबाजी कर रहा है। वह हमारा स्ट्राइक गेंदबाज है। मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं उसे बताऊं किस तरह की पिच पर हमें उससे क्या उम्मीद है। यह आईपीएल में उसका केवल तीसरा मैच है। वह अभी उपमहाद्वीप में अपने पांव जमा रहा है, विशेषकर आईपीएल में, जिसमें छोटी सी गलती भी आपको मुश्किल में डाल सकती है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Sports : हरदिल अजीज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन

Salim
Hardil Aziz cricketer Salim Durrani passed away
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Apr 2023 06:30 PM
bookmark
नई दिल्ली। सिनेमा के नायक की तरह आकर्षक, खुशमिजाज, व्यक्तित्व के धनी और प्रशंसकों की मांग पर छक्का जड़ने के लिए मशहूर 1960 के दशक के दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का रविवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। उनके परिवार के निकट सूत्रों ने उनकी निधन की सूचना की पुष्टि की।

Sports

Rajasthan : भगवान महावीर और महात्मा गांधी के आदर्श आज भी प्रासंगिक : गहलोत

कलकत्ता और मद्रास टेस्ट में लिए थे आठ और दस विकेट

सलीम दुर्रानी अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ गुजरात के जामनगर में रह रहे थे। उनका इस साल जनवरी में जांघ की हड्डी टूट जाने के बाद ऑपरेशन हुआ था। काबुल में जन्मे दुर्रानी न केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, बल्कि वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी थे। उन्होंने 29 टेस्ट मैच खेले। दुर्रानी ने 1961-62 में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 2-0 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कलकत्ता और मद्रास टेस्ट में क्रमश: आठ और दस विकेट लिये थे।

परवीन बॉबी के साथ फिल्म में भी किया काम

अपने कपड़ों, शैली और अंदाज के लिये अलग पहचान बनाने वाले दुर्रानी ने भारत के लिये खेलते हुए 1202 रन बनाये, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड पर मिली जीत के एक दशक बाद पोर्ट आफ स्पेन में वेस्टइंडीज पर भारत की जीत में उनकी भूमिका अहम रही। उन्होंने क्लाइव लॉयड और गैरी सोबर्स दोनों के विकेट लिये थे। उन्होंने 1973 में हिन्दी फिल्म चरित्र में परवीन बॉबी के साथ काम किया था।

Sports

Greater Noida : किसान सभा प्राधिकरण कार्यालय पर 25 अप्रैल से डालेगी महापड़ाव

अर्जुन पुरस्कार पाने वाले पहले क्रिकेटर थे दुर्रानी

दुर्रानी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ साठ के दशक की शुरुआत में मुंबई में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 1973 में ब्रेबोर्न स्टेडियम पर ही खेला। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 33.37 की औसत से 8545 रन बनाये, जिसमें 14 शतक शामिल थे। किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर दुर्रानी अर्जुन पुरस्कार पाने वाले पहले क्रिकेटर थे। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने गुजरात, राजस्थान और सौराष्ट्र के लिये खेला। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

आज से आगाज, 16वें साल में बहुत बदल गया IPL, पहले मैच में धोनी के सामने हार्दिक

26 25
IPL Season 16
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:38 AM
bookmark

IPL Season 16 : आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज शानदार अंदाज में आज शाम 31 मार्च से हो रहा है। ओपनिंग मैच में आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के सामने उनके ही शिष्य हार्दिक की चुनौती होगी। ओपनिंग सेरेमनी के बाद शुक्रवार शाम को पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। गुजरात टाइटंस डिफेंडिंग चौंपियन है, उसने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल का खिताब जीता था। वहीं, चेन्नई ने 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। हालांकि पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे और दोनों में चेन्नई को हार मिली थी। ऐसे में ओपनिंग मैच में हार्दिक की टीम का दावा मजबूत बताया जा रहा है।

IPL Season 16

होम एंड अवे की वापसी

इस बार आईपीएल में कई बड़े बदलाव हुए हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव होम एंड अवे का है। कोरोना के कारण कुछ समय के लिए होम एंड अवे को बंद कर दिया गया था। होम एंड अवे का मतलब ये है कि जिन दो टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है उनमें से किसी एक टीम के होम ग्राउंड में मुकाबला खेला जाएगा।

टॉस की भूमिका होगी कमजोर

आईपीएल में टॉस का रोल अहम होता है, लेकिन नए नियमों के तहत टॉस का रोल कम हो जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों के कप्तान अब टॉस से पहले ‘खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट’ देने से बजाय टॉस के बाद अंतिम एकादश का चयन कर सकते हैं.। खेलने की शर्ताे के अनुच्छेद 1.2.1 के अनुसार, ‘‘हर कप्तान को टॉस के बाद अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों और अधिकतम पांच रिप्लेसमेंट फील्डर के नाम लिखित में आईपीएल मैच रेफरी को देने होंगे। अनुच्छेद 1.2.9 के अनुसार किसी भी सदस्य (अंतिम एकादश के सदस्य) को चुने जाने के बाद और खेल शुरू होने से पहले प्रतिद्वंद्वी कप्तान की सहमति के बिना बदला नहीं जा सकता।

विकेटकीपर को लेकर हुए बदलाव

नियमों में एक अन्य बदलाव विकेटकीपर की अनुचित गतिविधि के लिये जुर्माना लगाना है, अगर वह बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले अपनी स्थिति में बदलाव करता है। विकेटकीपर की ओर से अनुचित गतिविधि में अंपायर इसे ‘डेड’ गेंद घोषित कर सकता है और दूसरे अंपायर को ऐसा करने के कारण के बारे में बता सकता है।

गेंदबाजों पर लगेगा जुर्माना

गेंदबाज के छोर के अंपायर को फिर ‘वाइड या नो बॉल’ के लिए एक रन का जुर्माना लगाना होगा और अगर उसे लगेगा तो वह बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच पेनल्टी रन भी दे सकता है। अंपायर अपनी इस कार्रवाई के कारण के बारे में क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के कप्तान को बताएगा। वह बल्लेबाजों और जितना जल्दी हो सके बल्लेबाजी करने वाली टीम के कप्तान को बतायेगा। टूर्नामेंट कमिटी ‘इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूशन’ (इम्पैक्ट खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट) की घोषणा पहले ही कर चुकी है जिसमें एक नये खिलाड़ी को मैच के दौरान पांच पहले से तय रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों से बदला जा सकता है।

धोनी का जलवा अब भी कायम

सुपरकिंग्स के लिए पिछला सीजन काफी खराब रहा था और टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर थी। धोनी 42 साल के हो चुके हैं लेकिन कप्तानी के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है। पिछले सीजन में भी उनकी योजनाएं कारगर थीं लेकिन उसके कार्यान्वयन में कमी रह गई थी। टीम इस बार कप्तान को निराश नहीं करना चाहेगी।

UP Crime news: बेटा बना हैवान, शराब के नशे में मां को डंडों से पीट पीट कर मार डाला

खेल-खिलाड़ी की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।