Saturday, 11 May 2024

Greater Noida : किसान सभा प्राधिकरण कार्यालय पर 25 अप्रैल से डालेगी महापड़ाव

Greater Noida News : किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने 25 अप्रैल का आंदोलन की तैयारी के लिए बैठक का आयोजन किया।…

Greater Noida : किसान सभा प्राधिकरण कार्यालय पर 25 अप्रैल से डालेगी महापड़ाव

Greater Noida News : किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने 25 अप्रैल का आंदोलन की तैयारी के लिए बैठक का आयोजन किया। यह बैठक श्योराजपुर गांव में संजय प्रधान के यहां हुई। आयोजित बैठक में  उपस्थित किसानों से ‘महापड़ाव’ में शामिल होने का आह्वान किया। पंचायत का आयोजन और संचालन विनोद एडवोकेट ने किया।

Greater Noida News

प्राधिकरण ने नहीं बढ़ने दिए सर्किल रेट

किसान सभा के संरक्षक राजेंद्र एडवोकेट, धर्मपाल प्रधान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण की तानाशाही को खत्म करने का वक्त आ चुका है। प्राधिकरण ने जानबूझकर हमारे यहां पंचायतों को इसलिए खत्म किया है जिससे कि नए कानून के अनुसार सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा नहीं देना पड़े। इतना ही नहीं प्राधिकरण ने 2014 के बाद से गांवों के सर्किल रेट नहीं बढ़ने दिए हैं। प्राधिकरण ने बाजार भाव से अत्यंत कम दर पर श्योराजपुर, कैलाशपुर, खेड़ी भनौता, सुनपुरा गांव के किसानों की भूमियों को बड़ी संख्या में खरीद लिया है। बची जमीनों को भी वह इसी दर पर खरीदने की कोशिश में है।

5 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर से कम नहीं है बाजार भाव

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने पंचायत को संबोधित करते हुए बताया कि कानूनी प्रावधानों के अनुसार एक योजना में प्रभावित समस्त किसानों को समान लाभ दिया जाना अनिवार्य है। इसलिए भूमि बेच चुके किसानों एवं जिन किसानों ने भूमि नहीं बेची है सभी को समान रूप से 25 अप्रैल के ‘महापड़ाव’ में बड़ी संख्या में शामिल होने की आवश्यकता है। 2014 में भूमि की खरीद के भाव 1550 रूपये प्रति वर्ग मीटर थे। जिन्हें नए कानून के हिसाब से 6200 रूपये तय किया जाना था। आज बाजार भाव 5 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर से कम नहीं है। सर्किल रेट के 4 गुने के अनुसार गणना करने पर भूमि के भाव 20 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर तय होने चाहिए।

बड़े बनकर उभरे यह मुद्दे

उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी इस लूट का संज्ञान लेकर लड़ाई लड़नी है पूरे क्षेत्र में 10% प्लाट सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा आबादियों की लीजबैक, युवाओं का रोजगार पंचायतीराज की बहाली बड़े मुद्दे बनकर उभरे हैं। जिसके लिए बड़े आंदोलन की आवश्यकता है जिसके लिए किसान सभा सभी को एकजुट कर 25 अप्रैल से प्राधिकरण पर महापड़ाव की तैयारी में जुटी हुई है। जिसके संबंध में आज श्योराजपुर गांव में पंचायत का आयोजन किया गया एवं अन्य गांवों में जनसंपर्क किया गया।

यह लोग रहे उपस्थित

पंचायत में परमाल भाटी, करतार भाटी, राजेंद्र भाटी, रूप सिंह भाटी  भीमा सिंह, वेदपाल, तिलक, फतेह, देवचंद भाटी, मामचंद, सुखपाल, सचिन, विनोद कसाना, सुभाष कसाना, मंगते मास्टर जी, रविंद्र बाबू जी, सरजीत सिंह, सुभाष सिंह सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

UP News : ब्लैकमेलिंग पड़ी भारी, पीछा छुड़ाने को मार डाला युवती ने

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post