सफेद साड़ी में सृजना सुबेदी, पीछे माला चढ़ी बिबेक की तस्वीर, नया वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

Picsart 24 12 31 13 30 25 516
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:54 AM
bookmark
सोशल मीडिया पर कलयुग की सीता के नाम से मशहूर हुई सृजना सुबेदी का नया वीडियो सामने आया है। पति बिबेक पंगेनी के निधन के बाद पूरी तरह से टूट चुकी सृजना को सफेद साड़ी में बिल्कुल बेजान सा देखकर लोगों का दिल बैठ रहा है। दरअसल नेपाल की रहने वाली सोशल मीडिया सेंशेशन सृजना सुबेदी पिछले डेढ़ सालों से बिस्तर पर बीमार पड़े पति बिबेक पंगेनी की देखभाल में लगी थीं। कलयुगी सीता कही जाने वाली सृजना सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर लोगों से पति के लिए दुआ की अपील करती रही। और अस्पताल में पड़े पति की दिलो जान से केयर के साथ बेशुमार प्यार लुटाती नजर आती थी। लेकिन कुछ दिन पहले बिबेक पंगेनी का निधन हो गया जिसके बाद से सृजना पूरी तरह से टूट गई। सृजना के दुख की कल्पना मात्र से उनके चाहने वालों की आंखों में भी आंसू आ गया।

सृजना सुबेदी का नया वीडियो आया सामने:

बिबेक के निधन के बाद पूरी तरह से टूट चुकी सृजना की नई वीडियो सामने आई है। पति के बीमारी के टाइम भी पति को खुश रखने के लिए सोशल मीडिया पर हमेशा चहकती नजर आने वाली सृजना का नया वीडियो बहुत ही झकझोरने वाला है। इस वीडियो में सृजना सफेद साड़ी में बहुत ही उदास, और टूटी हुई नजर आ रही हैं। उनके पीछे उनके पति की माला चढ़ी हुई तस्वीर रखी है। वीडियो देख के पता चल रहा है कि वो पति के मृत्यु के बाद की कोई रस्म निभाते नजर आ रही हैं।

सृजना सुबेदी की 10 साल की लव स्टोरी का यूं हुआ अंत:

सृजना और बिबेक की लव स्टोरी उनके स्कूल के दिनों से शुरू हुई। 10 साल पहले दोनों की मुलाकात हुई और छ सालों तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली। सृजना को हंसना पसंद था। वो मस्ती भरे वीडियोज बनाती और बिबेक डांस स्टेप फॉलो नहीं कर पाने के बाद भी पत्नी का साथ देते। इसके बाद बिबेक को अमेरिका की जॉर्जिया युनिवर्सिटी में पीएचडी ऑफर हुआ। साल 2022 में दोनों अमेरिका चले गए। लाइफ में सबकुछ अच्छा चल रहा था, तभी बिबेक को ब्रेन कैंसर हो गया। जिसके बाद दोनों की लाइफ एक झटके में ही बदल गई। सृजना ने बिबेक के ट्रीटमेंट के दौरान के कई वीडियोज शेयर किए हैं। इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि कैसे सृजना रात-दिन पति की सेवा में लगीं हैं। वो अस्पताल के बिस्तर पर पड़े पति को देख कर भी मुस्कुराती थीं। हर तीज-त्यौहार मनाती। डॉक्टर ने बिबेक को कुछ ही दिनों का समय दिया था। सृजना जानती थी कि शायद सब खत्म होने वाला है। लेकिन उसकी उम्मीद नहीं टूटी। लेकिन साल का जाता हुआ महीना उम्मीदें तोड़ रहा था। 19 दिसंबर को खबर आई कि बिबेक दुनिया में नहीं रहे। और इसी के साथ इस खूबसूरत लव स्टोरी की दुखद एंडिंग हो गई। उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पूंजीपति होने के बाद भी नहीं करता दिखावा, महानता की मिसाल
अगली खबर पढ़ें

'मुफासा' की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस, 'पुष्पा 2' का जलवा भी पड़ा फीका

1 8
Mufasa
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:47 AM
bookmark

Mufasa :  बैरी जेनकिंस के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म बॉलीवुड की 'वनवास' के साथ टकराई है, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी 'मुफासा' की ओर ज्यादा दिखाई दे रही है। जंगल में अकेले अनाथ शावक मुफासा की कहानी भारतीय दर्शकों को खूब भा रही है। इस कारण फिल्म ने पहले ही दिन अच्छी शुरुआत की।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क के अनुसार, 'मुफासा' ने इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में पहले दिन कुल 8.8 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने दूसरे दिन शाम 4:35 बजे तक 7.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। इस तरह, फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 16.16 करोड़ रुपये हो चुका है। ये आंकड़े शुरुआती हैं, फाइनल डेटा के बाद इनमें बदलाव संभव है।

'वनवास' पर भारी पड़ी 'मुफासा'

अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'वनवास' भी इसी दिन रिलीज हुई, जिसमें नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। हालांकि, 'वनवास' की ओपनिंग मात्र 60 लाख रुपये रही और दूसरे दिन यह कमाई 40 लाख रुपये के आसपास पहुंच पाई। इसके विपरीत, 'मुफासा' ने इन आंकड़ों को काफी पीछे छोड़ दिया है।

'पुष्पा 2' से भी टक्कर

'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब भी थिएटर्स में मजबूती से टिकी हुई है। इसके बावजूद, 'मुफासा' की कमाई स्थिर बनी हुई है। दोनों फिल्मों की रोज की कमाई में केवल मामूली अंतर देखा जा रहा है।

शाहरुख खान और उनके बेटों की मौजूदगी

'मुफासा' में शाहरुख खान और उनके दोनों बेटे, अबराम और आर्यन खान, अपनी आवाजों के जरिए शामिल हैं। शाहरुख ने मुफासा को आवाज दी है। अबराम खान ने शावक मुफासा के किरदार को आवाज दी है। आर्यन खान ने मुफासा के बेटे सिंबा की आवाज देकर दर्शकों को प्रभावित किया है। शाहरुख खान और उनके बेटों की आवाजों ने फिल्म में और भी आकर्षण जोड़ दिया है।

शाहिद-करीना की वायरल तस्वीरों ने बटोरी सुर्खियां, फैंस को आई ‘जब वी मेट’ की याद

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

इस बार Delhi Metro में हुआ कुछ ऐसा, साढ़े तीन लाख लोगों ने देख डाला वीडियो

DELHI METRO 1
Delhi Metro
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:36 AM
bookmark
Delhi Metro : सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। जिसमें कोई न कोई रीलप्रेमी अतरंगी हरकत करते हुए नजर आ जाता है। बहरहाल आपने दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में अब तक लोगों को नाचते-गाते या फिर प्रैंक करते हुए देखा होगा लेकिन अब दिल्ली मेट्रो में मार कुटाई भी शुरू हो गई है। हाल ही में वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो कुछ ऐसा ही है जिसने लोगों को चौंकाकर रख दिया है। दरअसल दिल्ली मेट्रो का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें दो लोग एक युवक को मेट्रो के कोच के बीच गिरा कर बुरी तरह से लातों से पीट रहे हैं। इस दौरान कुछ यात्री बीच-बचाव की कोशिश करते हैं, लेकिन दोनों युवक शख्स को लगातार पीटते रहते हैं जबकि बाकी यात्री तमाशबीन बने रहते हैं। दिल्ली मेट्रो का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसने इंसानियत पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

साढ़े तीन लाख से ज्यादा व्यूज

Delhi Metro के इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर@gharkekalesh द्वारा पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर यूजर्स ने ढ़ेरों कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "दिल्ली मेट्रो में आपका वेलकम है," जबकि दूसरे ने कहा, "मेट्रो वालों, अब 'माइंड द गैप' के साथ 'प्रिपेयर फॉर क्लेश' भी लिखना शुरू कर दो।" कई यूजर्स ने इस पर गहरी नाराजगी जताई और पिटने वाले युवक के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की। वहीं, कुछ ने उस तमाशबीन भीड़ पर भी गुस्सा जताया, जो शख्स की पिटाई के दौरान सिर्फ खड़े होकर देखती रही।

किस रूट की है वीडियो?

हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना Delhi Metro के किस रूट पर और कब हुई, लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है। यूं तो अब तक दिल्ली मेट्रो के कई वीडियोज वायरल हो चुके हैं लेकिन इस वीडियो ने यूजर्स के बीच गुस्सा पैदा कर दिया है।  Delhi Metro

अब 10 मिनट में आपके पास पहुंचेगा लजीज खाना, मार्केट में नए App की एंट्री

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।