कौन चल रहा है मारो व राज करो की नीति पर

locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Dec 2021 09:55 AM
bookmark

झांसी (एजेंसी) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष व उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के तीन दिवसीय बुंदेलखंड दौरे का आज आखिरी दिन है। आज उन्होंने एक प्रेसवार्ता कर केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जिस तरह अंग्रेज ‘बांटो और राज करो’ की नीति पर चलते थे उसी तरीके से भारतीय जनता पार्टी मारो और राज करो की नीति पर चल रही है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्र्य द्वारा पिछले दिनों मथुरा को लेकर किए गए ट्वीट पर श्री यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण हम सबके हैं। हम सभी भगवान कृष्ण को मानते हैं। भगवान कृष्ण को ज्यादा वो याद करता है जो ज्यादा तकलीफ में होता है। इस बार किसान, जवान, महिलाएं और कारोबारियों ने मन बना लिया है कि भाजपा को हराना है।

प्रेसवार्ता के बाद समाजवादी पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष विजय रथ यात्रा लेकर जिले में निकले और जनसंपर्क किया। आज उनकी झांसी में तीन जनसभाएं होंगी। पहली जनसभा बड़ागांव में श्री  महंत लक्ष्मण दास कन्या इंटर कॉलेज में होगी उसके बाद चिरगांव के मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय में तथा तीसरी जनसभा मोंठ के टीकाराम स्मृति महाविद्यालय में होगी।

प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव जमकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर बरसे। उन्होंने कहा कि बताइए जिन्होंने किसानों पर जीप चढ़ा दी उनके साथ सरकार खड़ी है उन्हें बचा रही है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में इन्वेस्टमेंट के बड़े-बड़े आयोजन किए जिसमें प्रधानमंत्री जी भी आए राष्ट्रपति जी भी आए। सब आए लेकिन बता दीजिए कहां पर कारखाना लग गया उद्योग लग गया। अब चुनाव आ गया तो मिसाइल का सपना दिखा रहे हैं झांसी के लोगों को। यहां के लोग अब भारतीय जनता पार्टी के झांसे में आने वाले नहीं हैं। चुनाव आ गया तो कह रहे हैं कि लैपटॉप देंगे टेबलेट बाटेंगे, स्मार्ट फोन देंगे। अगर सरकार ने अपना वादा पूरा किया होता लॉकडाउन में लोगों व नौजवानों को इतनी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ता।

श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था डाटा फ्री देंगे, लैपटॉप देंगे, स्मार्टफोन देंगे, टेबलेट देंगे, वाईफाई देंगे, अगर यह दिया होता तो लॉक डाउन के अंदर इतनी तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ उत्तर प्रदेश में हुई है। सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर पर एनएचआरसी के नोटिस उत्तर प्रदेश सरकार को मिले हैं। इसलिए जनता ने किसानों ने नौजवानों ने व्यापारियों ने मन बनाया है इस बार भाजपा का सफाया होगा।

श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनेगी तो खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए और कम से कम बुंदेलखंड के हमारे किसान दो फसल ले सके ऐसा इंतजाम करेंगे। अपनी माताओं बहनों को जो हम सम्मान देते थे। समाजवादी पेंशन से इस महंगाई के दौर में अगर जरूरत पड़ी तो उसे 3 गुना करने का काम करेंगे। श्री यादव ने कहा कि कासगंज में 2 फीट के पाइप पर बताओ कोई नौजवान फांसी लगा ले पुलिस कस्टडी में क्या किसी और देश में ऐसा हो रहा है? श्री यादव ने कहा कि जिस तरीके से अंग्रेज बांटो और राज करो पर चलते थे। उसी तरीके से भारतीय जनता पार्टी मारो और राज करो पर चल रही है। मुख्यमंत्री नाम बदलते हैं, रंग बदलते हैं। इसलिए पुलिस के अधिकारियों ने भी यूपी हंड्रेड की इनोवा का रंग बदल कर अपने साथ में लगा ली। सपा डॉ. लोहिया और बाबा भीमराव अंबेडकर जी के दिखाए रास्ते पर चलकर, उनके विचारों पर चल कर आगे बढ़ रही है यही तकलीफ है उनको।

उन्होंने कहा कि मैं ममता बनर्जी का स्वागत करता हूं। जिस प्रकार से उन्होंने बंगाल में भाजपा का सफाया किया है। उसी प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का सफाया उत्तर प्रदेश में सपा करेगी। समाजवादी पार्टी के लोग बड़े सपने देखते हैं इसलिए आपके झांसी में सैनिक स्कूल बना है। फाइव हंड्रेड बेड हॉस्पिटल बना है। फ्लाईओवर समाजवादियों द्वारा बनाया गया है जिसका नाम उन्होंने अपने नाम कर लिया। पैरा मेडिकल हॉस्पिटल समाजवादियों का बनाया हुआ है और कई घर ऐसे मिल जाएंगे जहां समाजवादियों का दिया लैपटॉप अभी तक चल रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि टीईटी परीक्षा पेपर लीक मामले में जो पकड़ा गया है वह मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर का है। अब तो उत्तर प्रदेश के नौजवान इंतजार कर रहे हैं क्या बेरोजगारी पर बुलडोजर चलेगा कि नहीं चलेगा?

श्री यादव ने कहा कि सपा का विजय रथ यात्रा का प्रोग्राम लगातार सफल चल रहा है। जनता का धन्यवाद देता हूं कि जहां जहां प्रोग्राम चल रहा है वहाँ-वहाँ जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। पहले चरण में हमीरपुर गया था पूरा समर्थन सहयोग दे रही है जनता। बुन्देलखण्ड का दौरा रथ का पूरा लगभग हो गया। बुन्देलखण्ड की जनता ने भाजपा को पूरा वोट दिया लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला।

अगली खबर पढ़ें

Crime: पेन ड्राइव लगाकर हैक करते थे एटीएम, नौ राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश

Crime: पेन ड्राइव लगाकर हैक करते थे एटीएम, नौ राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:34 PM
bookmark

गाजियाबाद।  इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने एटीएम हैक करने वाले एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो पलक झपकते ना केवल एटीएम के सर्वर को हैक कर लेते थे, बल्कि महज कुछ मिनट में ही पूरा का पूरा एटीएम खाली कर देते थे। पुलिस ने अभी इस गिरोह के चार बदमाशों को दबोच लिया है। यह उसी गिरोह के बदमाश हैं जिन्हें करीब तीन माह पहले नोएडा पुलिस ने पकडा था, लेकिन 20 लाख की नगदी और एक क्रेटा कार लेकर इन्हें जाने दिया था। अब इस गिरोह का खुलासा होने के बाद गाजियाबाद के साथ नोएडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मामला कई राज्यों का होने की वजह से एसटीएफ भी अपने स्तर पर छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पकडे गए चारो बदमाश अंडर ग्रेजुएट हैं। इनमें भी केवल एक ही बदमाश ने इंटरमीडिएट तक पढाई की है। जबकि एक बदमाश तो आठवीं भी पास नहीं कर पाया। इन बदमाशों से काफी पूछताछ के बाद भी यह साफ नहीं हो सका है कि यह बदमाश कितने समय से वारदातों को अंजाम दे रहे है। लेकिन इनके पास से मिले सबूतों और कबूलनामे में इनके करीब दो साल से वारदात करने की बात सामने आई है। इस अवधि में इन बदमाशों ने करीब 400 एटीएम हैक किए हैं। वहीं इन एटीएम से करीब डेढ करोड़ रुपयों की निकासी की है।

पेन ड्राइव लगाकर हैक करते थे एटीएम

क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा के मुताबिक गिरोह के दो बदमाश एटीएम मशीन में पेन ड्राइव लगाते थे। ऐसा करते ही रिमोट के जरिए एटीएम का एक्सेस कहीं दूर बैठे गिरोह के मास्टर माइंड के पास आ जाता था। वहीं वह अपने कंप्यूटर में एटीएम की प्रासेसिंग शुरू कर जितनी बार एंटर बटन दबाता था, यहां एटीएम मशीन हर बार में 20 हजार रुपये उगल देती थी। उन्होंने बताया कि इस गिरोह ने महज दो साल में करीब 400 से अधिक एटीएम मशीन को हैक कर करीब दो अरब से अधिक रुपयों की हेराफेरी की है।

तीन माह पहले पकडे गए थे बदमाश

गाजियाबाद में पकडे गए चार में से दो बदमाश करीब तीन महीने पहले नोएडा में पकडे गए थे। सूत्र बताते है कि उस समय इन बदमाशों ने पुलिस से सेटिंग कर ली और नोएडा के ही एक एटीएम से निकाले गए 20 लाख रुपये और एक क्रेटा गाडी पुलिस को देकर छूट गए थे। गाजियाबाद पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने इस पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा दिया है। इस ब्यौरे के आधार पर नोएडा पुलिस के डीसीपी क्राइम ने जांच शुरू कर दी है। उधर, गाजियाबाद में एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा मामले की जांच कर रही है। जबकि मामले कई राज्यों का होने की वजह से यूपी एसटीएफ भी मामले की छानबीन कर रही है।

वारदात के बाद करते थे अय्याशी

पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि ये वारदात में मिली रकम को ये बदमाश अपनी भूमिका के मुताबिक बांट लेते थे। इसके बाद प्राप्त रकम से जमकर नशाखोरी और अय्याशी करते थे और पैसा खत्म होने की स्थिति में एक बार फिर से नए शिकार की तलाश में लग जाते थे। इनकी गिरपफतारी भी अय्याशी करने के दौरान हुई।

अगली खबर पढ़ें

जानिए क्या है अखिलेश यादव की नई योजना

Akhilesh yadav 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:12 AM
bookmark

आर.पी. रघुवंशी

लखनऊ। समाजवादी पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  (Akhilesh Yadav)ने कहा है कि वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में बनने वाली समाजवादी सरकार वास्तव में प्रदेश के जन-जन की सरकार होगी। उनकी सरकार पूरी तरह से जनता को समर्पित सरकार होगी। चेतना मंच के साथ एक अनौपचारिक बातचीत में उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी का मूल आधार स्व. डा. राममनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण एवं नरेन्द्र देव की विचारधारा पर केन्द्रित है। समाजवाद की वास्तविक स्थापना के मकसद से ही नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने इस पार्टी का गठन किया था। हमारी पार्टी का पूरा जोर किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, गरीबों, छोटे व्यापारियों, अल्पसंख्यकों तथा समाज के दलित, पिछड़े एवं विकास से वंचित रह गए सर्वजन की खुशहाली पर रहता है। इसी अवधारण को ध्यान में रखते हुए पहले भी प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया था। इस बार फिर प्रदेश की जनता प्रदेश में समाजवादी सरकार बनवाएगी। हमारी सरकार केवल एक पार्टी अथवा नेता की सरकार नहीं होगी। समाजवादी सरकार जन-जन की सरकार होगी। प्रदेश के हर आम नागरिक को सरकार समर्पित रहेगी।

उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है

श्री यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले पांच वर्षों में प्रदेश का भारी नुकसान किया है। इस सरकार के कारण गांव, गरीब, किसान, मजदूर नौजवान,महिलाएं, अल्पसंख्यक, पिछडे, दलित, छोटे व्यापारी, रेडी पटरी वाले, छोटे-छोटे उद्योग चलाने वाले उद्योगपति एवं फ्लैट बायर्स समेत समाज का हर वर्ग दु:खी एवं त्रस्त है। उन्होंने बताया कि वे प्रदेश के कोने-कोने में जा रहे है। प्रदेश का हर नागरिक यही बोल रहा है कि  यही नारा आजका-नहीं चाहिए भाजपा प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन पूरी तरह से बना लिया है। अपनी चुनावी रणनीति के विषय में पूछे जाने पर श्री यादव ने कहा कि रणनीति बहुत मजबूत व सार्थक है। वे रणनीति का खुलासा कर देंगे तो भाजपा वाले चुरा लेंगे। भाजपा वाले झूठ बोलने, नकल करने व दूसरों की योजनाओं को चुराने में सबसे ज्यादा माहिर हैं। इसलिए हम रणनीति का खुलासा नहीं कर रहे है। उन्होंने बताया कि राष्टï्रीय लोकदल के साथ समाजवादी पार्टी का पहले से ही गठबंधन है। लगभग आधा दर्जन दूसरे छोटे-छोटे दलों से भी गठबंधन हो गया है। किस पार्टी को कितनी सीटों पर लड़ाना है इसकी घोषणा शीघ्र ही कर दी जायेगी। सभी सहयोगी दलों के नेता तथा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनता को भाजपा के झूठ, छल व प्रपंच से सावधान कर रहे हैं।

आजादी के बाद की सबसे विफल सरकार है भाजपा की सरकार

वोटों के धुव्रीकरण के मुद्दे पर पूछे जाने पर श्री यादव ने कहा कि भाजपा की नीति व रीति को प्रदेश की जनता भली भांति समझ चुकी है। सबको पता चल गया है कि भाजपा तोडऩे व लड़ाने का काम करती है। समाजवादी पार्टी जोडऩे का काम करती है। इस बार कोई भी भाजपा के भ्रम जाल में फंसने वाला नहीं। भाजपा की कोई भी चाल इस बार कामयाब नहीं होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना काल में प्रदेशवासियों को निराश्रित छोडऩे, दवाई, अस्पताल एवं आक्सीजन के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोडऩे वाले लाखों परिवारों के दु:ख दर्द, प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी, भुखमरी, कानून व्यवस्था की दुर्गति, सरकारी नौकरियों के रोज-रोज लीक होने वाले पर्चे, बिजली की बेतरतीब बढ़ी कीमतों, किसानों की दुर्गति तथा किसानों को गाडिय़ों से कुचल कर मार डालने जैसे तमाम मुद्दों का जवाब चुनाव में जनता भाजपा से अवश्य मांगने वाली है।

भाजपा की कोई भी चाल सफल नहीं होने देंगे

श्री यादव ने साफ कहा कि भाजपा की वर्तमान सरकार आजादी के बाद से अबतक की सबसे विफल सरकार है। इस सरकार के पास विकास के नाम पर अपनी एक भी उपलब्धि नहीं है। हमने तो खुली चुनौती दी है कि बाबा मुख्यमंत्री ऐसा एक भी काम गिनवा दें जिसका शिलान्यास व उद्घाटन दोनों उन्होंने स्वयं अपने कार्यकाल में किया हों।