Lucknow : किशोर आरोपी की पहचान उजागर करने पर पुलिस आयुक्त समेत नौ पुलिसकर्मी तलब

Cp 1
Nine policemen including police commissioner summoned for revealing identity of juvenile accused
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Mar 2023 04:19 PM
bookmark
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की एक विशेष अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किशोर की पहचान सार्वजनिक करने के मामले में लखनऊ के पुलिस आयुक्त और आठ अन्य पुलिसकर्मियों को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है। अदालत ने इन पुलिसकर्मियों को चार अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया है।

Lucknow

Stock Market: शुरुआत में उछाल से शेयर बाजार में हुई रौनक, सेंसेक्स ने लगाई 500 अंक की छलांग

न्यायाधीश विजेंद्र त्रिपाठी ने किशोर न्याय बोर्ड के पेशकार सुनील कुमार की याचिका पर यह आदेश पारित किया। कुमार ने बोर्ड के निर्देश पर शिकायत दर्ज की थी। पुलिसकर्मियों ने लखनऊ पुलिस आयुक्त के फेसबुक पेज पर किशोर की पहचान उजागर कर दी थी। यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) के मामलों की सुनवाई करने वाली अदालत को बताया गया कि आरोपी को पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा था। उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी के नाबालिग होने के मद्देनजर मामले को किशोर न्याय बोर्ड में स्थानांतरित कर दिया।

Lucknow

Delhi Air Pollution : दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंची

कुमार ने अदालत से कहा कि आरोपी के नाबालिग होने के बावजूद पिछली सात और आठ फरवरी को लखनऊ पुलिस आयुक्त के फेसबुक पेज पर उसकी पहचान उजागर की गई, जिसके आधार पर कई समाचार पत्रों और समाचार चैनल ने खबर दी। पुलिस का यह कदम पूरी तरह से गैरकानूनी और किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के खिलाफ था। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Radha Swami Satsang : सहारनपुर में संत गुरु गुरिंदर सिंह ढिल्लों का सत्संग आज से

Baba Gurinder Singh Ji radha swami
Radha Swami Satsang: Satsang of Saint Guru Gurinder Singh Dhillon in Saharanpur from today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Mar 2023 04:07 PM
bookmark
Radha Swami Satsang :  सहारनपुर में 15,16 मार्च को दो दिवसीय राधा स्वामी सत्संग का आयोजन होना है, करोना के बाद यह प्रथम सत्संग आयोजन है, जो दो दिन तक चलेगा। इस हेतु सत्संग का धर्म लाभ उठाने के लिए देश-विदेश से संगत यहां पहुंच रही है। राधा स्वामी सत्संग के लिए सहारनपुर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सहारनपुर के साथ पंजाब से आए राधा स्वामी सत्संग के सिक्योरिटी प्रमुखों ने सहारनपुर में आकर सुरक्षा की कमान संभाल ली है। सहारनपुर का पूरा प्रशासनिक अमला एसएसपी समेत आला अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से सत्संग आयोजन पर नजर बनाए रखेंगे। सत्संग में 6 लाख सत्संग अनुयायियों के सहारनपुर पहुंचने का अनुमान है। सहारनपुर राधा स्वामी सत्संग डेरे में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भीड़ और सुरक्षा के ऐतिहातन शहर के अंदर अव्यवस्था ना फैले इस हेतु रूट डायवर्शन किया गया है। अंबाला रोड से जो लोग देहरादून, हरिद्वार या दिल्ली की तरफ जाने वाले हैं उनको शहर के अंदर से एंट्री नहीं है, बाहर से ही ट्रैफिक को निकाला गया है। इसी तरह से देहरादून की तरफ से आने वाले या हरिद्वार की तरफ से आने वाले वाहन जिनको हरियाणा पंजाब हिमाचल की तरफ जाना है उनको भी बाईपास से रूट डायवर्जन कर शहर के बाहर से ही निकाला जा रहा है। जिससे शहर के भीतर भीड़भाड़ और आने जाने वालों के लिए समस्या उत्पन्न ना हो।

Radha Swami Satsang :

  6 लाख लोगों के लिए राधा स्वामी सत्संग भवन पूरी तरह से तैयार है। साथ ही शहर का प्रशासनिक अमला भी लोगों के सुरक्षा स्वागत के लिए तैयार है। सत्संग प्रेमियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसीलिए सत्संग परिसर में ही एक पुलिस स्टेशन बनाया गया है जहां सारा कार्य एसपी सिटी सहारनपुर की निगरानी में रहेगा। भक्तजनों व सत्संग प्रेमियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसलिए राधा स्वामी सत्संग भवन के सेवादारों ने भी पूरी तरह से कमान संभाल ली है और प्रत्येक चौक चौराहे व शहर की मेन सड़कों पर राधा स्वामी सत्संग के सेवादार कार्यभार संभाले हुए हैं। कोई यदि रास्ता पूछता है तो सेवादार हाथ जोड़कर राधास्वामी करते हुए रास्ता बताते हैं। संगत को किसी तरह की परेशानी ना हो इसीलिए अतिरिक्त बसें लगाई गई। शहर में भीड़ भाड़ को देखते हुए स्कूल कॉलेजों में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। 15 मार्च को राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख सतगुरु संत श्री गुरिंदर सिंह ढिल्लो राधा स्वामी सत्संग परिसर सहारनपुर में दर्शन देंगे और प्रसाद का वितरण किया जाएगा, साथ ही पाठी पाठ और सत्संग करेंगे। 16 तारीख में महाराज बाबा सतगुरु श्री गुरिंदर सिंह ढिल्लों सत्संग फरमाएंगे। जिसको सुनने के लिए विभिन्न प्रांतों से लोग सहारनपुर पहुंच रहे हैं सहारनपुर शहर का माहौल राधास्वामी मय हो गया है। इस धरा पर आंनद ध्यान ज्ञान भजन सुमिरन की बयार बह रही है।

Rashifal 15 March 2023–गणेश जी की कृपा से आज खुलेंगे इन राशियों के किस्मत के द्वार

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में अभियान चलाकर कराएं फॉगिंग : एसीईओ

Gn 1
Get fogging done by running a campaign in Greater Noida: ACEO
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:02 AM
bookmark
एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण को रोकने के लिए सभी वर्क सर्किल व भूलेख विभाग को पुलिस-प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई करने को कहा है। किसान की मांग पर एसीईओ आनंद वर्धन ने छह फीसदी आवासीय भूखंड के लीज प्लान शीघ्र जारी करने को कहा है। ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने जनसुनवाई की। उन्होंने एक निवासी की मांग पर जनस्वास्थ्य विभाग से ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों और गांवों में फॉगिंग कराने के निर्देश दिए।

Greater Noida

Mathura News : यमुना नदी में नहा रहे किशोर की डूबने से मौत

एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण को रोकने के लिए सभी वर्क सर्किल व भूलेख विभाग को पुलिस-प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई करने को कहा है। किसान की मांग पर एसीईओ आनंद वर्धन ने छह फीसदी आवासीय भूखंड के लीज प्लान शीघ्र जारी करने को कहा है।

Greater Noida

UP News : दहेज में ट्रैक्टर की मांग की तो बारात को बंधक बनाया

ग्रेटर नोएडा के जनसुनवाई के दौरान एसीईओ ओएसडी हिमांषु वर्मा व विशु राजा, जीएम आरके देव, ओएसडी संतोष कुमार, जीएम आरके देव समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।