8 जेसीबी, तीसरा दिन और ढहता राज, छांगुर बाबा की कोठी का अंत शुरू

UP News 2025 07 10T124944.722
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:06 PM
bookmark

UP News :  उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार किए गए कथित मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की कोठी पर प्रशासन का बुलडोजर अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। उतरौला के मधपुर गांव स्थित इस भव्य कोठी को गिराने के लिए गुरुवार सुबह करीब 10 बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आठ जेसीबी मशीनों को लगाया गया।

तीन दिनों से चल रही कार्रवाई के बाद कोठी का अधिकांश हिस्सा जमींदोज किया जा चुका है। अधिकारियों के अनुसार, निर्माण में भारी मात्रा में सरिया और महंगे सामग्री के उपयोग के चलते ध्वस्तीकरण में अपेक्षा से अधिक समय लग रहा है। अब तक लगभग 75 प्रतिशत ढांचा गिराया जा चुका है।

70 कमरों की आलीशान कोठी

करीब तीन बीघे में फैली इस कोठी की अनुमानित लागत तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। इसमें 70 से अधिक कमरे और हॉल बने हैं, जिनमें से प्रशासन ने 40 कमरों वाले हिस्से को पूरी तरह अवैध घोषित किया है। सूत्रों के मुताबिक, यही कोठी कथित तौर पर छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट का संचालन केंद्र रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह संपत्ति छांगुर की महिला सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर दर्ज है। बताया गया है कि छांगुर ने पहले उसका धर्मांतरण करवाया था और नाम बदलकर नसरीन रखा था। गत 5 जुलाई को ATS ने दोनों को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। दोनों फिलहाल सात दिन की रिमांड पर हैं।

इस कोठी की सुरक्षा में भी असाधारण इंतज़ाम किए गए थे। मुख्य सड़क से कोठी तक पहुंचने के लिए 500 मीटर लंबी निजी सड़क बनाई गई थी। सम्पत्ति की चारदीवारी पर तारबंदी के साथ-साथ रात के समय उसमें करंट भी छोड़ा जाता था। इसके अलावा, कोठी में कुल 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जो हर गतिविधि पर निगरानी रखते थे।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इस प्रकरण में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। एजेंसी ने मंगलवार शाम धर्मांतरण मामले में ECIR (प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट) दर्ज कर दी, जो एक प्रकार से मनी लॉन्ड्रिंग की प्राथमिकी होती है। ईडी अब इस पूरे नेटवर्क की आर्थिक जड़ों, विदेशी फंडिंग और मनी ट्रेल की गहन जांच करेगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई बड़े चेहरों से पूछताछ की जा सकती है।

UP News

अगली खबर पढ़ें

कांवड़ यात्रा से पहले संभल में चला बाबा का बुलडोजर, 200 से ज्यादा अतिक्रमण ढहे

Sambhal
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jul 2025 11:26 AM
bookmark
UP News : कांवड़ यात्रा से पहले उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए कांवड़ मार्ग से अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया। उत्तर प्रदेश के संभल में बुधवार को हुए इस अभियान के तहत करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबे रास्ते पर 200 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए गए। खास बात यह रही कि समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के पास स्थित एक अतिक्रमण को भी कार्रवाई की जद में लिया गया।

क्या है इस अतिक्रमण का उद्देश्य

प्रशासन का कहना है कि यह अभियान कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से चलाया गया। इस मार्ग पर दुकानें, मकान और नालों तक पर अवैध कब्जे कर लिए गए थे जिससे रास्ता काफी संकरा हो गया था। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रास्ते को पूरी तरह चौड़ा और सुगम बनाया जा रहा है।

श्रद्धालुओं को न हो किसी भी प्रकार की परेशानी

एसडीएम विकास चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया, "यह कार्रवाई पूरी तरह नियोजित है। कांवड़ यात्रा की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है, ऐसे में हमारी प्राथमिकता यह है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।" उन्होंने बताया कि प्रशासन ने पहले ही स्थानीय लोगों को नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने की अपील की थी, लेकिन कुछ जगहों पर फिर भी विरोध देखा गया। इसके बावजूद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अभियान जारी रखा।

प्रशासन द्वारा चिह्नित पॉइंट्स पर चलाया गया बुलडोजर

प्रशासन द्वारा चिह्नित किए गए 200 पॉइंट्स पर बुलडोजर चलाया गया, ताकि साढ़े तीन किलोमीटर लंबा यह कांवड़ मार्ग पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त और सुरक्षित हो सके। कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु शिवभक्ति में लीन होकर इस मार्ग से गुजरते हैं, ऐसे में किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए यह पूर्व तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़े: कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त, हर कांवड़िए पर होगी डिजिटल नजर

अगली खबर पढ़ें

चौंकाने वाले राज सामने आ रहे हैं उत्तर प्रदेश वाले इस बाबा के

Jhangur baba
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Jul 2025 11:32 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश वाला छांगुर बाबा पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के निशाने पर आए छांगुर बाबा के नए-नए चौंकाने वाले राज सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश में धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा उससे भी बड़ा खिलाड़ी निकला जितना बड़ा उसे उत्तर प्रदेश की सरकार ने समझ लिया था।

उत्तर प्रदेश के हर कोने में हो रही है छांगुर बाबा की चर्चा

उत्तर प्रदेश के हर कोने में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की चर्चा हो रही है। उत्तर प्रदेश वाले छांगुर बाबा के नाम से चर्चित इस तथाकथित बाबा की सबसे खास चेली का नाम नीतू नवीन वोहरा है। उत्तर प्रदेश के छांगुर बाबा ने नवीन वोहरा का धर्म बदलकर उसका नया नाम नसरीन रख दिया था। नसरीन उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि तमिलनाडु की रहने वाली है। नसरीन की असली पहचान सामने आने के बाद यह साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश वाले छांगुर बाबा का नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस की जांच टीम छांगुर बाबा के विदेशी कनेक्शन की भी छानबीन कर रही है। UP News

छांगुर बाबा की खास राजदार है नीतू उर्फ नसरीन

उत्तर प्रदेश पुलिस को छांगुर बाबा की सबसे बड़ी राजदार नीतू उर्फ नसरीन की पूरी कुंडली मिल गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छांगुर बाबा की खास चेली नीतू उर्फ नसरीन मूलरूप से तमिलनाडु की रहने वाली है। वह मुंबई में अपने पति नवीन वोहरा के साथ छांगुर बाबा के संपर्क में आई थी। उसने बाबा को बताया था कि उसे मानसिक तौर पर कुछ दिक्कतें हैं और साथ ही प्रेग्नेंसी में भी परेशानी है। कथित तौर पर उसकी तमाम दिक्कतों को छांगुर बाबा ने ठीक कर दिया था। उसी के बाद से वह बाबा की मुरीद हो गई और फिर बाबा के साथ ही रहने लगी। बताया जा रहा है कि मर्ज जानने के बाद जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने नसरीन को दवाइयां दी थीं। बाबा ने उसे एक अंगूठी भी दी थी। फायदा होने पर नसरीन छांगुर बाबा से काफी प्रभावित हो गई थी। इसके बाद वह कई बार उससे मिलने के लिए गई। बाद में छांगुर बाबा ने नीतू नवीन वोहरा और उसके पति नवीन वोहरा का धर्मांतरण करवा दिया। नवीन को अपना नाम जमालुद्दीन दिया, जबकि नीतू को नसरीन बना दिया। धर्मांतरण के बाद दोनों बाबा के करीबी और राजदार बन गए। बलरामपुर स्थित कोठी भी नसरीन के ही नाम पर थी। आलम यह था कि नवीन गाड़ी चलाता था और पीछे की सीट पर नीतू यानी नसरीन और झांगुर बाबा बैठकर पूरा नेटवर्क चलाते थे। छांगुर बाबा और उसका बेटा महबूब भी साथ मिलकर धर्मांतरण का पूरा नेटवर्क संचालित कर रहे थे। नसरीन को छांगुर बाबा अपनी पत्नी की तरह रखता था और लगातार धर्मांतरण करवाने में जुटा हुआ था। हालांकि, बीते दिनों यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा, उसके बेटे महबूब, नीतू नवीन वोहरा और नवीन वोहरा को गिरफ्तार कर लिया। UP News

छांगुर बाबा ने किया था नीतू उर्फ नसरीन के परिवार का धर्म परिवर्तन

उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी ने बताया कि छांगुर बाबा ने मुंबई के वोहरा परिवार को पूरी तरह इस्लाम में धर्मांतरित करा लिया था। 2015 में दुबई में इस परिवार ने इस्लाम कबूल किया था। नवीन वोहरा जमालुद्दीनबन गया, नीतू वोहरा नसरीन बन गई और उसकी नाबालिग बेटी सबीहा बन गई। इसके बाद इस परिवार के नाम पर पुणे और बलरामपुर में कई संपत्तियां खरीदी गईं। एटीएस की जांच में पता चला कि नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर 8 बैंक खाते खोले गए थे। इनमें 5 करोड़ से ज्यादा की रकम संदिग्ध स्रोतों से आई थी। वहीं, नवीन वोहरा उर्फ जमालुद्दीन के खातों में विदेश से 34 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए। आरोप है कि यह सारा लेन-देन धर्मांतरण से जुड़े कामों में लगाया गया। साथ ही पुणे, उतरौला, लखनऊ और अन्य जगहों पर प्रॉपर्टी खरीदी गई। बीते मंगलवार को बलरामपुर वाली कोठी पर बुलडोजर एक्शन हुआ। UP News

छांगुर बाबा के फाइनेंस मैनेजर को तलाश रही है उत्तर प्रदेश पुलिस

उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने छांगुर बाबा के फाइनेंस मैनेजर का नाम भी उजागर हो गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक खास टीम छांगुर बाबा के फाइनेंस मैनेजर को तलाशने में जुट गई है। छांगुर बाबा के फाइनेंस मैनेजर का नाम मोहम्मद अहमद खान बताया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते  ATS  को मोहम्मद अहमद खान के विषय में बड़ी जानकारी मिली है। उत्तर प्रदेश पुलिस के ATS के सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद अहमद खान सिर्फ अवैध धर्मांतरण ही नहीं, बल्कि संगठित अपराध और आतंकी गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। वह छांगुर बाबा के तमाम आर्थिक लेन-देन और धर्मांतरण फंडिंग का संचालन करता है। उत्तर प्रदेश एटीएस, लखनऊ और बलरामपुर पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अब तक उसे पकड़ नहीं जा सका है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अक्सर अपना ठिकाना बदलता रहता है, जिससे उसकी गिरफ्तारी कठिन हो गई है। बलरामपुर निवासी मोहम्मद अहमद खान के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेजों से संपत्ति कब्जाने, और भूमाफिया गतिविधियों से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। यह सभी गतिविधियां कथित तौर पर धर्मांतरण के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए की जाती थीं। UP News

पुणे में 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है छांगुर बाबा की

सूत्रों के अनुसार, आरोपी खान ने महाराष्ट्र के पिंपरी (पुणे) इलाके में करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति खड़ी कर रखी है। यहां कथित तौर पर एक कट्टरपंथी ट्रेनिंग कैंप भी संचालित होता है, जहां धर्मांतरण के लिए लोगों को उकसाया जाता है और उन्हें कट्टर इस्लामी विचारधारा का प्रशिक्षण दिया जाता है। यह सारा नेटवर्क छांगुर बाबा का ही बताया जा रहा है।  मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मोहम्मद अहमद खान की गिरफ्तारी को लेकर जल्द ही बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। एजेंसियों का मानना है कि खान की गिरफ्तारी से धर्मांतरण रैकेट और आतंकी फंडिंग के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सकेगा। UP News

पॉलिटिक्स की पिच से फाइनेंस की फील्ड पर पहुंचे ऋषि सुनक, किया शानदार कमबैक

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।