Uttar Pradesh: ये भिखारी अस्पताल पहुंचते ही बन गया लखपति, जानें कैसे ?

09 16
Uttar Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:11 PM
bookmark

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का एक भिखारी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है क्योंकि ये भिखारी कोई आम नहीं बल्कि लखपति निकला है। गोरखपुर में शनिवार को एक भिखारी का एक्सीडेंट हो गया, लेकिन पुलिस को उसकी जेब से जो मिला वह हैरान करने वाला था। भिखारी को एक बाइक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस को उसकी जेब में नकदी के बंडल मिले। 50 वर्षीय भिखारी, लखपत्ति है, ये जानकर पुलिस भी हैरान हो गई है। इतना कैश देखकर अस्पताल के लोग भी हैरान रह गए थे।

Uttar Pradesh

50 वर्षीय भिखारी शरीफ बाउंक पिपराइच का रहने वाला है। भटहट पुलिस को सूचना मिली कि एक भिखारी का एक्सीडेंट हो गया है। भिखारी को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। भिखारी मूकबधिर है। कुछ बोल और सुन नहीं सकता है। पुलिस की मदद से भिखारी को भटहट पीएचसी सेंटर पहुंचाया गया। पुलिस ने उसकी जेब से पहचान पत्र की तलाशी ली तो उसके पास से नकदी बरामद हुई। उनकी जेब से कुल 3.64 लाख रुपये 2,000 रुपये के नोटों में बरामद हुए।

एसएचओ मनोज कुमार पांडे ने बताया कि मूकबधिर भिखारी का एक्सीडेंट हो गया और उसके पास से 3.64 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। हादसे में भिखारी के पैर में फ्रैक्चर होने के बाद से उसे बेहतर इलाज के लिए फिलहाल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पैसा पुलिस के पास है।

पीएचसी के डॉक्टरों ने बताया कि भिखारी शरीफ का बायां पैर फैक्चर हो गया है। शुरुआती जांच के बाद भिखारी शरीफ को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। भिखारी शरीफ को इलाके में लोग बउक के नाम से भी जानते हैं। पुलिस ने कहा है कि भिखारी शरीफ के पूरे पैसे हमारे पास हैं, हमने उसके भतीजे इनायत अली को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस ने कहा कि टक्कर मारने वाले बाइक सवार को फिलहाल थाने में रखा गया है। शिकायत मिलने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भिखारी शरीफ पिछले 20 सालों से भीख मांग रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शरीफ का कोई भी अपना नहीं है, उनका कोई भी परिवार नहीं है। भिखारी शरीफ सिर्फ अपने भतीजे इनायत अली के साथ ही रहते हैं। आसपास के लोगों ने बताया है कि शरीफ रोज भटहट टैक्सी स्टैंड के आस पास भीख मांगते थे। कभी-कभी सवारियों को बसों में बैठाने के एवज में उन्हें कुछ रुपये भी मिल जाते थे।

यह खबर जल्द ही जंगल की आग की तरह फैल गई और अब कस्बे में धूम मच गई है। लोग हैरान हैं कि 3 लाख रुपये से ज्यादा होने के बाद भी शरीफ रोज भीख मांगता रहा। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि शरीफ के पास 3,64,150 रुपये थी लेकिन फिर भी वो भीख मांग रहा था, ये हैरान करने वाली बात थी। भिखारी शरीफ हर दिन सुबह उठकर टैक्सी स्टैंड पर भीख मांगने जाता था और निजी वाहनों से कमीशन भी लेता था।

Sahibganj Murder Case: प्यार से पत्नी बनाकर घर लाया और फिर कर दिए 12 टुकड़े

अगली खबर पढ़ें

UP Crime : बाराबंकी में युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

Murder
Youth stabbed to death in Barabanki, police engaged in investigation
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Dec 2022 06:05 PM
bookmark
बाराबंकी (उप्र)। बाराबंकी जिले के शहर कोतवाली इलाके में चाय की दुकान पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

UP Crime

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखिलेश नारायण ने बताया कि शहर कोतवाली स्थित पल्हरी चौराहे के निकट एक पेट्रोल पंप के बगल में चाय की दुकान पर शनिवार रात मोहल्ला भितरी पीरबटावन निवासी सुकांतो शर्मा उर्फ प्रिंस (20) की कुछ युवकों से कहासुनी हो गयी। युवकों ने प्रिंस पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गये। घायल प्रिंस को जमीन पर गिरे देख लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

UP News : गंगा पूर्वजों द्वारा दी गई अमूल्य धरोहर है : अनामिका चौधरी

उन्होंने बताया कि परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस हत्यारों का पता लगाने में जुट गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले प्रिंस से कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था और तभी से उक्त लड़के इंस्टाग्राम पर उसे धमकी दे रहे थे। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Noida News: गुर्जर महोत्सव में समाज करे भरपूर योगदान : रविन्द्र भाटी

UP Crime

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय मौर्य ने बताया कि परिजनों से पूछताछ के आधार पर हत्यारों की छानबीन की जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

UP News : गंगा पूर्वजों द्वारा दी गई अमूल्य धरोहर है : अनामिका चौधरी

Anamika
Ganga is an invaluable heritage given by ancestors: Anamika Chowdhary
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Dec 2022 05:53 PM
bookmark
वाराणसी। गंगा भगवान राम के पूर्वज भागीरथी के द्वारा प्रदान की गई इस धरती पर एक अमूल्य धरोहर है। इसका जल अमृत के समान है। इसे हर हाल में स्वच्छ और अविरल बनाए रखना होगा। यह बातें भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी ने अपने जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर एक निजी सोशल मीडिया चैनल पर एक साक्षात्कार में कही।

UP News

अनामिका चौधरी ने कहा कि लगभग एक माह बाद यहां माघ मेला शुरू हो जाएगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु एक मास तक गंगा के तट पर रुक कर तप, हवन, यज्ञ व पूजन इत्यादि करेंगे। ऐसे में गंगा विचार मंच से जुड़े हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य और बढ़ जाता है कि हम इस अवसर का लाभ उठाते हुए एक साथ बड़ी संख्या में लोगों को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सकते हैं।

सामाजिक चिंतक व पत्रकार नंद गोपाल वर्मा डब्ल्यूजेआई मीडिया रत्न अवार्ड 2022 से सम्मानित

दशाश्वमेध घाट पर बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु, स्नानार्थी व गंगा विचार मंच के स्वयंसेवकों से जानकारी साझा करते हुए अनामिका चौधरी ने बताया कि बहुत जल्द यह घाट पक्का बनेगा तथा माघ मेले के बाद इस पर कार्य भी शुरू हो जाएगा। अपने जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर गंगा विचार मंच के जुड़े उत्साही कार्यकर्ताओं को धन्यावाद देते हुए उन्होंने कहा कि जन्मदिवस पर आप सब यदि मुझे कोई उपहार देना चाहते हैं तो प्रयास करें कि गंगा में पॉलिथीन, कचरा व गंदा पानी न जाने पाए। यही मेरे लिए जन्मदिन का बड़ा उपहार होगा।

UP News

इस अवसर पर गंगा विचार मंच के स्वयंसेवकों ने दशाश्वमेध घाट अष्टभुजा घाट, संकट मोचन रोड, जीटी रोड दारागंज पर स्वच्छता अभियान एवं सिंगल यूज पॉलिथीन मुक्त प्रयागराज के साथ-साथ मतदाताओं के लिए जनजागरण अभियान अनामिका चौधरी के नेतृत्व में निकाला।

Political News : मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थता की, पर महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को नजरअंदाज कर रहे : राउत

इस अवसर पर गंगा विचार मंच के आज के कार्यक्रम की टीम लीडर मृणाली मिश्रा व हरिओम साहू के साथ मंदाकिनी मिश्रा, शिल्पी निषाद, सविता सिंह, अर्चना पांडेय, दुर्गेश नंदिनी,शगुन सिंह, विकास केलकर, राकेश मिश्रा, आशुतोष श्रीवास्तव,अधिवक्ता अजय द्विवेदी, कैलाश दत्ता, आनंद जायसवाल, सोमनाथ मिश्रा, विमल मिश्रा, अमित सिंह, पंकज राय, सचिन मिश्रा, सुरेश यादव, संदीप तिवारी,अमन कुमार, मीडिया सह प्रभारी, राहुल मिश्रा एवं कृष्णा जी शुक्ल, अन्नु निषाद, प्रांत सह संयोजक गंगा विचार मंच कैप्टन सुनील निषाद भी उपस्थित रहे।