UP Election: नोएडा में ‘जयचंद’ की चुनावी एंट्री, हर राजनीतिक दल में मौजूद हैं भीतरघाती

Up election
up election
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:08 AM
bookmark
UP Election 2022: नोएडा (चुनाव डेस्क)। चुनावी बिगुल बजते ही हर बार की तरह इस बार भी नोएडा विधानसभा (Noida Assembly Seat) के चुनाव में ‘जयचंदों’ की ‘एंट्री’ हो गई है। अधिकतर प्रत्याशियों को ‘जयचंदों’ से जूझना पड़ेगा। अपने-अपने दलों में मौजूद इन ‘गद्दारों’ से कौन प्रत्याशी कैसे निपटेगा, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। पूरे प्रदेश के साथ ही औद्योगिक नगरी नोएडा (Noida News) में भी चुनावी (UP Election) जंग पूरी तरह से शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को छोड़कर सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। संभावना है कि अगले 24 घंटे में सपा भी अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर देगी। चुनावी अभियान जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे ही वैसे हार-जीत की संभावना के संकेत भी साफ होने लगेंगे। चुनाव (UP Election) के प्रथम दौर में प्रत्याशियों के सामने सबसे बड़ी समस्या अपने-अपने दल में ही मौजूद विरोधियों की है। यह विरोधी गद्दारी करके चुनाव में नुकसान पहुंचाने का पुरजोर प्रयास करेंगे। इसी कारण इन विरोधियों को ‘जयचंद’ की संज्ञा दी जा रही है। सब जानते हैं कि ‘जयचंद’ इतिहास का सबसे बड़ा गद्दार हुआ है। नोएडा विधानसभा क्षेत्र (Noida Assembly Election) में सर्वाधिक ‘जयचंद’ कांग्रेस पार्टी में बताए जा रहे हैं। इसी कारण इस पार्टी की यहां हमेशा से दुर्गति होती रही है। अपवाद इस बार भी नहीं है, जो डेढ़ दर्जन कांग्रेसी यहां से टिकट की दावेदारी कर रहे थे उनमें से कौन-कौन ‘जयचंद’ बनेगा, यह तो साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता किंतु पार्टी प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक व उनके रणनीतिकार यह मानकर चल रहे हैं कि भीतरघात से बेहद सावधान रहना पड़ेगा। यही कारण है कि चुनाव के संचालन का काम उन्होंने अपने बेहद विश्वसनीय लोगों के हाथों में ही सौंप रखा है। UP Election 2022: गौतमबुद्ध नगर में घोषणा के बिना भी घोषित हैं ये 5 प्रत्याशी भाजपा के लिए नोएडा की विधानसभा सीट (Noida Seat) को आसान सीट माना जाता रहा है। किंतु ‘जयचंदों’ का खतरा यहां भी खूब बताया जा रहा है। सबको पता था कि नोएडा सीट पर वर्तमान विधायक पंकज सिंह का चुनाव लड़ना तय है फिर भी भाजपा के कुछ नेता टिकट की दावेदारी कर रहे थे। इन नेताओं को लगता था कि पंकज सिंह अपना क्षेत्र बदलकर लखनऊ से चुनाव लड़ सकते हैं। मंझे हुए खिलाड़ी की तरह इन दावेदारों ने आखिरी वक्त तक उम्मीद नहीं छोड़ी थी। किंतु अंत में हुआ वही जो होना था। अब यह दावेदार भीतरघात का पूरा गोला बारूद जुटाने में लग गए हैं। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कृपाराम शर्मा के लिए ‘जयचंदों’ का खतरा सबसे कम बताया जा रहा है। जानकारों का दावा है कि बसपा के नोएडा सीट पर बेहद कम दावेदार थे। जो दावेदार थे भी उनकी हैसियत कृपाराम शर्मा का कुछ नुकसान करने लायक नहीं थी। वैसे भी शर्मा अपने ब्राह्मण समाज के आशीर्वाद व बसपा के अटूट काडर वोट के बलबूते पर चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों के दोनों हिस्सों में ‘जयचंदों’ की संभावना नगण्य है। समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर अभी तक प्रत्याशी की घोषणा (UP Election) नहीं की है। किंतु तीन प्रमुख दावेदारों में आखिरी रेस चल रही है। अगले 24 से 48 घंटे में प्रत्याशी घोषित होने की संभावना जताई गई है। इस पार्टी में भी प्रत्याशी घोषित होते ही उस प्रत्याशी के लिए कई ‘जयचंदों’ की फौज तैयार है। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कौन प्रत्याशी अपने-अपने ‘जयचंद’ से कैसे निपटता है। विभिन्न प्रत्याशी अपने-अपने प्रमुख विरोधियों के घरों तक जाकर उन्हें मनाने की औपचारिकताएं पूरी करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

Noida Corona News: नरेंद्र भूषण का निर्देश- कोविड मेडिकल किट में दवाइयों के नाम और फायदे लिखें

Corona 2 1
Noida corona news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:00 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर (Noida Corona News) में कोविड-19 (Noida Covid 19) के नोडल अफसर नरेंद्र भूषण (Narendra Bhooshan) ने सरकारी अस्पतालों में कोविड जांच (Covid test kit) के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए काउंटर के आगे घेरा बनाने के निर्देश दिए। गुरुवार सुबह बादलपुर स्थित स्व. मंगलसेन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Noida Corona News) का निरीक्षण करने पहुंचे नरेंद्र भूषण ने चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कोविड जांच कराने आए मरीजों से बातचीत की। उनसे कोविड जांच कराने की वजह पूछा और संक्रमित रिपोर्ट आने पर तत्काल आइसोलेट होने (Home Isolation) की सलाह दी। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया और डीप फ्रीजर में रखी कोविड वैक्सीन के बारे में जानकारी ली। नोडल अफसर ने मेडिकल किट देखा। उनमें रखी दवाइयों के नाम और किस दवा से क्या लाभ मिलेगा, इसे पर्ची पर लिखकर रखने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को पता रहे और वे मेडिकल किट में रखी दवाइयों की पहचान आसानी से कर सकें। Covid 19 Guidelines: कोरोना मरीज होम आइसोलेशन के लिए अपनाएं ये नियम उन्होंने मरीजों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। कोरोना का पहला टीका लगवाने वाले वरिष्ठ नागरिक से इतना लेट आने का कारण भी पूछा। सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए कि निगरानी समितियों व आशाओं से अब तक टीके की पहली व दूसरी डोज न लगवाने वालों के बारे में जानकारी प्राप्त करें और उन्हें तत्काल टीका लगवाएं। रजिस्टर में हर मरीज का ब्योरा (नाम, पता मोबाइल नंबर आदि) जरूर लिखें। नोडल अफसर ने 15 से 18 साल तक के किशोरों को पहली व वरिष्ठ नागरिकों को तीसरी डोज लगवाने पर जोर दिया। साथ ही अस्पताल परिसर व आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
अगली खबर पढ़ें

UP Chunav 2022: नोएडा से कांग्रेस ने पंखुड़ी पाठक को उतारा, जानें दादरी, जेवर, गाजियाबाद और बाकी सीटों पर किसे मिला टिकट

Media handler
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:30 AM
bookmark
UP Chunav 2022 : कांग्रेस (Congress) ने यूपी चुनाव 2022 (UP Chunav 2022) के लिए गुरुवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी. पार्टी की 125 लोगों की पहली सूची में 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है. नोएडा विधानसभा सीट (Noida Assembly Seat) से कांग्रेस ने पंखुड़ी पाठक (Pankhuri Pathak) को टिकट दिया है तो गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Budh Nagar District) की दो अन्‍य दादरी और जेवर विधानसभा सीटों (Dadri Assembly Seat and Jewar Assembly Seat) से क्रमश: दीपक भाटी चोटीवाला (Congress candidate Deepak Bhati Chotiwala) और मनोज चौधरी (Congress candidate Manoj Chowdhary) को टिकट दिया गया है. वहीं, UP Chunav 2022 उम्‍मीदवारों की बात करें तो गाजियाबाद सीट से सुशांत गोयल (Ghaziabad Seat Congress Candidate Sushant Goyal), लोनी सीट से यामीन मलिक (Loni Seat Congress Candidate Yamin Malik), मुरादनगर सीट से बिजेंद्र यादव (Muradnagar seat Congress Candidate Bijendra Yadav), मुरादाबाद (ग्रामीण) से मोहम्‍मद नदीम (Moradabad (Rural) Congress Candidate Mohammad Nadeem) तो मुरादाबाद नगर से मोहम्‍मद रिजवान कुरैशी (Moradabad Nagar Congress Candidate Mohammad Rizwan Qureshi) को टिकट दिया गया है. UP Chunav 2022 : नोएडा सीट पर चतुष्कोणीय, दादरी पर त्रिकोणीय मुकाबला तो जेवर सीट पर उलझे हैं चुनावी समीकरण 125 सीटों पर उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने कहा कि हमारी सूची में जो महिलाएं हैं उनमें से कुछ पत्रकार हैं, कुछ संघर्षशील महिलाएं हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं. ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्होंने बेहद अत्याचार झेला है. यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की 125 लोगों की पहली सूची में 50 महिलाएं हैं. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से इन उम्मीदवारों की सूची जारी की और विशेष रूप से 50 महिला उम्मीदवारों के नामों का उल्लेख किया. कुछ महीने पहले ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान आरंभ करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 20220) में पार्टी 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए जो पहली सूची जारी की है, उनमें पार्टी विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के साथ ही पांखुड़ी पाठक, सदफ़ जाफर और विभिन्न क्षेत्रों में संघर्षरत कुछ अन्य महिलाएं शामिल हैं. उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता की मां को भी टिकट दिया गया है. प्रियंका ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर रही है जिसमें 50 महिलाएं हैं. हमने प्रयास किया है कि नयी राजनीति की कोशिश करने वाली महिलाओं को टिकट दिया जाए.’’ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे.