Monday, 13 January 2025

बदमाशों ने गाजियाबाद में की बड़ी चोरी, एक ही दिन में करोड़ों रुपये पर किया हाथ साफ

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित गाजियाबाद जिले में भी चोरों ने वारदात को अंजाम देना शुरू कर…

बदमाशों ने गाजियाबाद में की बड़ी चोरी, एक ही दिन में करोड़ों रुपये पर किया हाथ साफ

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित गाजियाबाद जिले में भी चोरों ने वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है। गाजियाबद जिले से चोरी का एक ताजा मामला सामने आया है। जहां शातिर बदमाशों ने एक घड़ी शोरूम से करोड़ों रुपये की कीमती घड़ियों पर हाथ साफ किया है। चोरों की ये पूरी चालाकी सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस ने आरोपियों की तलाशी जारी कर दी है।

Ghaziabad News

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला गाजियाबाद जिले से पॉश इलाके इंदिरापुरम का बताया जा रहा है। जहां शातिर बदमाशों ने बड़ी चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने घड़ी की एक शोरूम को अपना निशाना बनाया और काफी शातिर तरीके से करोड़ों रुपये की घड़ियों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। चोरों की ये शातिरबाजी शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल मामले की जानकारी पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश जारी कर दी है।

चोरों की शातिरबाजी कैमरे में कैद

खबरों की मानें तो शोरूम मैनेजर मुकुंद शर्मा के मुताबिक, चोरी की गई घड़ियों की कीमत 2 करोड़ से 3 करोड़ रुपये के बीच है। चोरी हुई सभी घड़ियां महंगी और मशहूर ब्रांड की है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह शोरूम खुलने से पहले शोरूम मालिक ने अपने फोन पर सीसीटीवी कैमरा चैक किया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गए। शोरूम के काउंटर खाली थे और डिस्प्ले में रखी करोड़ों रुपये की घड़ियां गायब थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चोरों का गिरोह किस तरह से शोरूम का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है।

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में इंदिरापुरम के एसीपी का कहना है कि, आज सुबह इंदिरापुरम थाने में एक शिकायत मिली थी, जिसके अनुसार कनावनी चौकी क्षेत्र में स्थित साईं क्रिएशन्स में अज्ञात चोरों ने शोरूम का शटर तोड़कर कई कीमती घड़ियां चुरा ली है। मामले की सूचना पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इस घटना का अनावरण कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गाजियाबाद की झुग्गियों में तांडव मचाने वाले पिंकी चौधरी को पुलिस ने धर दबोचा, लगेगा NSA

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post