Ghaziabad News : नोएडा से सटे गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में देर रात एलिवेटेड रोड पर एक कार लगभग 2 किलोमीटर तक बैक गियर में दौड़ती रही। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर सब हैरान है। बैक गियर में कार दौड़ रही है और चालक पुलिस से बचने के लिए कोशिश कर रहा ।
पुलिस से बचने के लिए लगाया बैक गियर
हैपुलिस की गाड़ी एक i20 का
गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर फिल्मी स्टंट देखकर चौंक जाएंगे, पुलिस से बचने के लिए लगाया बैक गियर#RoadAccident #highway #socialmedia #UPPolice #Ghaziabad pic.twitter.com/UjYSPGwJXX
— Chetna Manch (@ManchChetna) February 22, 2024
Ghaziabad News
लगा जैसे फिल्म की शूटिंग हो
जब एलिवेटेड रोड पर i20 कार को बीती देर रात 9:00 बजे के आसपास रोकने का प्रयास किया गया। i20 सवार चालक ने पुलिस को अपनी ओर आता देखकर कार को बैक गियर में ही दौड़ा लिया। ऐसे में पुलिस की गाड़ी ने भी लगभग 2 किलोमीटर तक i20 कार का पीछा किया। साथ में चल रहे राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. जब i20 कार को रोकने का प्रयास वहां तैनात पुलिस की गाड़ी ने किया, तभी ड्राइवर ने कार को बैक गियर में भागाना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कार सवार वहां से बचकर निकल गया। ऐसे में बैक गियर में दौड़ते समय कई गाड़ियों से दुर्घटना होते-होते बची। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्रेटर नोएडा में बड़ी परियोजनाओं के लिए NBCC से मिला दस हजार करोड़ का प्रोजेक्ट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।