Saturday, 28 September 2024

शातिर बदमाशों के निशाने पर गाजियाबाद! एक-एक कर दे रहे वारदात को अंजाम

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में चोरों ने लोगों को डरा-धमकाकर डाका डालना शुरू कर दिया है।…

शातिर बदमाशों के निशाने पर गाजियाबाद! एक-एक कर दे रहे वारदात को अंजाम

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में चोरों ने लोगों को डरा-धमकाकर डाका डालना शुरू कर दिया है। इलाकों का हाल कुछ यूं है कि लोग चोरी के डर से अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad) से चोरी की एक ताजा घटना सामने आई है। जहां कार से पहुंचे चोरों ने ATM में डाका डालने की कोशिश की। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक ये मामला गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र का है। जहां शातिर चोर एटीएम में चोरी करने के इरादे से आए थे लेकिन जब उनके हाथ फुटी कोड़ी भी नहीं लगी तो वो बैटरी निकालकर नौ दो ग्यारह हो गए। शातिर चोरों का ये कारनामा सीसीटीवी में कैद हो गया है जो अब सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रहा है।

एक महीने के अंदर दूसरी बड़ी चोरी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के समय किस तरह से शातिर बदमाशों का गैंग कार से ATM तक पहुंचा। चोरों ने एटीएम में घुसकर बड़ा हाथ मारने के इरादे से मशीन को तोड़ने की कोशिश की लेकिन वो इसमें असफल रहें। जिसके बाद उन्होंने एटीएम में लगी बैटरियां उड़ा ली और मौके से फरार हो गए। बता दें कि एक ही एटीएम को चोरों ने महज एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार निशाना बनाया है। इससे पहले भी चोरों ने इस एटीएम को निशाना बनाया था। चोरों के इस दुस्साहस से स्थानीय लोग चिंतित हो गए हैं।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि चोरों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं। Ghaziabad News

UP के इन जिलों में मेट्रो चलाने की तैयारी जोरों-शोरों पर, NCRTC ने दिखाई पहली झलक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1