Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक रिलेशनशिप मैनेजर ने जहर खाकर खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
ये पूरा मामला गाजियाबाद का बताया जा रहा है जहां एक एक्सिस बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि बैंक में काम करने वाले सहकर्मियों द्वारा उसकी बॉडी शेप को लेकर लगातार अभद्र टिप्पणी की जा रही थी जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने तीन सहकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरी घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है।
रिलेशनशिप मैनेजर थी मृतका
मृतका की पहचान 27 वर्षीय शिवानी त्यागी के रूप में की गई है जो नंदग्राम थाना क्षेत्र के घुकना इलाके की रहने वाली थी और नोएडा के एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्य कर रही थी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर ज्योति चौहान, अकरम और नजमुस शाकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खबरों की मानें तो मृतका ने 12 जुलाई को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके उसे दिल्ली के जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका ने खुदकुशी करने से पहले साथियों के गलत व्यवहार की शिकायत सीनियर से की थी लेकिन उन्होंने उल्टा शिवानी को ही चुप रहने को कहा। सीनियर बैंक अधिकारियों ने उसका रिजाइन न एक्सेप्ट कर बीती 12 जुलाई को उसे नौकरी से बर्खास्त करने का लेटर भेज दिया।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले पर डीसीपी सिटी का कहना है कि, 27 साल की लड़की के खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि सहकर्मियों द्वारा बॉडी शेमिंग की गई थी। पुलिस सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नोएडा के गैलेरिया मॉल में फायरिंग करने वाले सिपाहियों पर एक्शन, कर दिया सस्पेंड
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।