Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद से दिन दहाड़े चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। शातिर बदमाश चोरी करने के नए-नए तरीके अपनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे थे और एक दिव्यांग स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन दिया था, लेकिन छात्र स्मार्टफोन लेकर जैसे ही बाहर निकला, वैसे ही बदमाश ने स्मार्टफोन छीनकर रफू चक्कर हो गए।
फोन छीनकर चलता बना आरोपी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद जिले के घंटाघर रामलीला मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें सीएम योगी ने युवाओं को 6000 स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए थे। इसी कार्यक्राम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिव्यांग छात्र को स्मार्टफोन दिया था, लेकिन कार्यक्रम से बाहर आते ही स्टूडेंस का फोन किसी से छीन लिया। फिलहाल इस मामले में छात्र की शिकायत पर घंटाघर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी पर मुकदमा दर्ज
खबरों की मानें तो पीड़ित को लाभार्थियों की सूची में नाम आने पर मोबाइल फोन मिला था। इस मामले में पीड़ित ने बताया कि, जब उसका मोबाइल फोन छीना गया तो उसने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन लाउडस्पीकर की वजह से किसी ने आवाज नहीं सुनी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश जारी कर दी है। Ghaziabad News
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।