Ghaziabad News : आपने अब तक सुना होगा कि पुलिस से कोई पंगा लेता है, तो वो उसकी नाक में दम कर देती है, लेकिन गाजियाबाद की पुलिस के साथ कुछ उल्टा ही हो रहा है। दरअसल एक लड़की ने गाजियाबाद पुलिस का जिना हराम करके रख दिया है। इस मामले पुलिस इतने परेशान हो गई कि आखिर कार उन्हें उस लड़की के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा। आइए जानते है क्या है पूरा माजरा…
Ghaziabad News
आपको बता दें की गाजियाबाद पुलिस को डायल 112 पर कॉल आता है, फोन पर एक लड़की बोलती है, ‘हैलो! मैं जूही बोल रही हूं..इस वक्त हनुमान मंदिर में हूं, आ जाओ। पुलिस को लगता है लड़की को किसी मदद की जरूरत है, और वो मंदिर के पास उसे देखने जाती है, लेकिन वहां उन्हें कोई नहीं मिलता। इस बात से तंग आकर गाजियाबाद पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस कमिशनरेट का है। पुलिस ने बताया कि डायल 112 इमरजेंसी सेवा नंबर लोगों की सहायता के लिए है। लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। उन्हें जूही शर्मा नाम से कुछ दिन पहले एक कॉल आया। लड़की ने फोन पर कहा कि वो मुसीबत में है। उसने पुलिस से मदद मगंने के लिए अपनी लोकेशन हनुमाान मंदिर बताई। फिर जब पुलिस पहुंची तो उन्हें वहां कोई लड़की नहीं मिली।
Ghaziabad News
उन्होंने उस नंबर पर दोबारा फोन किया, जिससे उन्हें कॉल आया था। लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। इसके बाद दोबारा फिर इसी लड़की के नाम से फोन आया। उसने पुलिस को फिर से वही बात कही। इसके बाद पुलिस बिना देर किए दूसरी बार हनुमान मंदिर पहुंच गई। लेकिन इस बार भी पुलिस को वो लड़की नहीं मिली। इस तरह रोजाना पुलिस को जूही शर्मा नाम से फोन आने लगे। और वो मदद मांगती थी, जब पुलिस लड़की की बताई जगह पहुंचती थी, तो उन्हें वहां लड़की नहीं मिलती थी।
VIP नंबर से करती है कॉल
खबरों के मुताबिक अब ये लड़की पुलिस के लिए परेशानी बनती चली गई। इस बात से तंग आकर डायल-112 प्रभारी अनुराग शर्मा ने जूही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जूही नाम की लड़की ने पिछले महीने 1 से 16 तारीख के बीच कुल 29 बार डायल-112 पर फोन किया गया है। पुलिस ने बताया कि जूही एक वीआईपी नंबर से कॉल करती है, जिसके आखिर में तीन शून्य हैं। पुलिस अब इस रहस्यमयी महिला की पहचान और उसके मकसद का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है। Ghaziabad News
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मुस्लिम महिलाओं को दिया गुजारा भत्ते का हक
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।