Sunday, 22 December 2024

AC या गैस सिलेंडर फटने से लगे आग तो बचने का कैसे करे प्रयास

Ghaziabad News : आये दिन एसी फटने और गैस सिलिंडर फटने की घटना होती रहती है। हादसे में कई लोगों…

AC या गैस सिलेंडर फटने से लगे आग तो बचने का कैसे करे प्रयास

Ghaziabad News : आये दिन एसी फटने और गैस सिलिंडर फटने की घटना होती रहती है। हादसे में कई लोगों की जान भी चली जाती है। लोग आनन फानन में समझ नहीं पाते कि ऐसा हादसा होने पर कैसे बचाव करे और कैसे हादसे को होने से टाले।गाज़ियाबाद के अग्निशमन विभाग ने एक सरहानीय पहल की शुरुवात कर सहज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों को ऐसे हादसे में बचने और सुरक्षित रहने के उपाय बताये है ।

Ghaziabad News

शुक्रवार को गाज़ियाबाद अग्निशमन विभाग के CFO राहुल पाल ने इन्दिरपुरम स्थित सहज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आग एवं उससे बचाव तथा प्राकृतिक आपदा में आकस्मिक स्थिति में फसने पर अपने आपको सुरक्षित एवम उपलब्ध उपकरणों की सहायता से बचाव की विधि के बारे में सभी छात्रों एवम शिक्षकों को जागरूक किया ।

स्कूल में बच्चों को बताया गया कि अचानक घर या स्कूल में आग जैसी घटना घटे तो किस तरह फायर इक्यूपमेंट से आग पर काबू पाएं और आग में फंसे किसी व्यक्ति को कैसे बाहर निकालें। गाज़ियाबाद अग्निशमन विभाग ने सहज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मॉक ड्रिल कराया, जहां सभी स्कूली बच्चों को आग की घटना के समय क्या-क्या सावधानी बरतें और किस तरह आग पर काबू पाएं इसकी ट्रेनिंग देने के साथ जागरूक किया गया । Ghaziabad News

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, होगा सबका फायदा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post