Monday, 18 November 2024

गाजियाबाद में पुलिस से भिड़े यति नरसिंहानंद के समर्थक, जमकर हुई नारेबाजी

Ghaziabad News : गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित डासना देवी मंदिर के पास उस समय तनाव पैदा हो गया, जब…

गाजियाबाद में पुलिस से भिड़े यति नरसिंहानंद के समर्थक, जमकर हुई नारेबाजी

Ghaziabad News : गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित डासना देवी मंदिर के पास उस समय तनाव पैदा हो गया, जब पुलिस ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के समर्थकों को हिरासत में लिया। हिरासत के दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच जमर बहस हुई, जिससे माहौल गरमा गया। पुलिस ने मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है।

पुलिस ने किया लोगों पर लाठी चार्ज

मंदिर जाने की कोशिश में जुटे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। बता दें कि इस मामले का वीडियो सामने आया है। लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भी डासना देवी मंदिर जाने से रोका गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया। विधायक और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने नेशनल हाईवे 9 पर बैठकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। पुलिस ने इन लोगों को मंदिर जाने से रोक दिया था।

पुलिस ने विधायक को भी रोका

वहीं, विधायक नंद किशोर गुर्जर को जब अंदर नहीं जाने दिया गया तो उन्होंने वहीं पर महापंचायत करने की घोषणा कर दी। उन्होंने डासना मंदिर के बाहर प्रदर्शन करने समेत अन्य मामलों में एनएसए की कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर भी तमाम आरोप लगाए। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी अपने समर्थकों के साथ डासना देवी मंदिर में होने वाली महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे। पत्रकारों से वार्ता में विधायक ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की। विधायक और उनके समर्थक अंदर जाने की जिद पर अड़े हैं। फिलहाल मंदिर परिसर में 60 से 70 लोग मौजूद हैं। पत्रकारों को भी अंदर जाने से रोका जा रहा है।

लोगों ने पलटी बैरिकेड

महापंचायत में जाने के लिए जब 400 से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए तो उन्होंने बैरिकेड को पलट दिया। पुलिस और लोग के बीच हाथापाई की नौबत पहुंच गई। पुलिस ने लाठी चार्ज किया । किसी तरह से पुलिस ने लोगों को काबू किया। इस दौरान भगदड़ जैसा माहौल पैदा हो गया। बड़ी तादाद में लोग इसके बाद वापस लौट गए।

सड़कों पर लगा भारी जाम

महापंचायत में आने वाले लोगों ने अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए। बड़ी संख्या में लोग भी वहां मौजूद थे। इसी वजह से एनएच पर जाम की स्थिति बन गई। लोगों को करीब आधा किलोमीटर दूरी में जाम के झाम से दो चर होना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह व्यवस्था को बनाया। Ghaziabad News

टैक्स देने के बावजूद GST कर्मियों ने पकड़ी माल गाड़ी, गुस्साए व्यापारी ने ऑफिस में उतारे कपड़े

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post