Wednesday, 13 November 2024

बालकनी में खड़े होकर बन रही थी रील, हाथ से छूटा फोन और फिर…

Ghaziabad News : आजकल के हर किसी को रील बनाने का चस्का लगा हुआ है। इसके लिए लोग अपनी जान…

बालकनी में खड़े होकर बन रही थी रील, हाथ से छूटा फोन और फिर…

Ghaziabad News : आजकल के हर किसी को रील बनाने का चस्का लगा हुआ है। इसके लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डाल देते है। रील के चक्कर में कईयों की जान तक चली गई है। अब कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आया है। जहां एक बच्ची को रील बनाना महंगा पड़ गया। बच्ची रील के चक्कर में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरी घटना? Ghaziabad News

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  मंगलवार को गाजियाबाद की एक सोसाइटी में छठे फ्लोर एक बच्ची बालकनी में खड़े होकर रील बना रही थी। तभी अचानक उसके हाथ से मोबाइल छूट गया, जब बच्ची ने मोबाइल बचाना चाह तो वह फोन के साथ-साथ खुद भी ऊंचाई से नीचे आ गिरी। इस दर्दनाक हादसे में बच्ची बूरी तरीके से घायल हो गई है। इस घटना के होते ही सोसाइटी में हड़कंप मच गया।

हाथ से फोन छूटने पर हुई हादसे का शिकार

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के क्लाउड 9 सोसाइटी की है। जहां मोनिशा (16) नाम की लड़की अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर रील बना रही थी। रील बनाने के चक्कर में वह सायटी के 6th फ्लोर से नीचे आ गिरी। दरअसल मोनिशा जब वीडियो शूट कर रही तब उसके हाथ से मोबाइल छूट गया था। वह उसे पकड़ने के चक्कर में बालकनी से नीचे गिर गई। नीचे गिरने के बाद वह बुरी तरह से घायल हो गई। इसके बाद आनन-फानन में आकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है। Ghaziabad News

चोरों ने अयोध्या को भी नहीं बख्शा, गायब की रामपथ और भक्तिपथ पर लगीं लाइट्स

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post