Site icon चेतना मंच

प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए तैयार गाजियाबाद, मार्ग पर बनाया राम मंदिर का मॉडल

PM Modi Ghaziabad Road Show

PM Modi Ghaziabad Road Show

PM Modi Ghaziabad Road Show : पीएम मोदी पश्चिम यूपी के गाजियाबाद में अब से महज 2 घंटे बाद पहला रोड शो करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस रोड शो में एक लाख लोगों के आने की संभावना है। एक किलोमीटर लंबे इस रोड शो के लिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हुए हैं। वहीं पूरे मार्ग को भाजपा के झंडे तथा प्रधानमंत्री के पोस्टरों से पाट दिया गया है। प्रधआनमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रैली के बाद , शाम 5 बजे गाजियाबाद में रोड शो के जरिए जनता से रूबरू होंगे।

जनता से करेंगे वोट की अपील

पीएम मोदी शनिवार को पश्चिम यूपी के दो बड़े जिलों सहारनपुर और गाजियाबाद में चुनावी अभियान में जटे हुए हैं। शनिवार सुबह प्रधानमंत्री ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश के सहारनपूर में एक चुनावी सभा की और उसके बाद अब शाम को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। गाजियाबाद के अंबेडकर रोड पर मालिवाड़ से चौधरी मोड़ तक एक किलोमीटर लंबे इस रोड शो को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।अंबेडकर रोड पर स्थित सभी व्यावसिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं। वहीं इस रूट तथा आस-पास के रूट पर भारी वाहनों, दो पहियां व चार पहियां वाहनों के अलावा ई-रिक्शा तक की एंट्री दोपहर 3 बजे के बाद से बंद कर दी गई है। यह तक अंबेडकर रोड पर स्थित गाजियाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यलय को भी 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में रोड शो करके पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत व अन्य जिलों के वोटरों को भाजपा के पक्ष में वोट करने का प्रयास करेंगें। मालीवाड़ से चौधरी मोड़ तक सड़क के दोनों ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर लगाएं गए हैं। वहीं एक स्थान पर अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर का मॉडल भी बनाया गया है।

प्रधानमंत्री का गाजियाबाद में कल रोड शो, गाजियाबाद जाने से पहले पढ़ ले एडवाइजरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version