Monday, 13 January 2025

गाजियाबाद में दबंगों ने व्यापारी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, लोगों ने किया जमकर हंगामा

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आया है। जहां कुछ दबंगों ने मिलकर एक…

गाजियाबाद में दबंगों ने व्यापारी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, लोगों ने किया जमकर हंगामा

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आया है। जहां कुछ दबंगों ने मिलकर एक व्यापारी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल जारी कर दी है। वहीं घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया है।

Ghaziabad News

मामला गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके का बताया जा रहा है। जहां कुछ दबंगों ने मिलकर इलाके में दूध बेचने वाले व्यापारी पर गोली बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि व्यापारी अपने बेटे के साथ दुकान से लौट रहा था। इस दौरान दबंगों ने बाप-बेटे को घेर लिया और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटे को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वो सुरक्षा व्यवस्था पर जमकर सवाल उठा रहे हैं।

दोनों पक्षों के बीच पहले भी हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान कलछीना के रहने वाले 50 वर्षीय राजकुमार के रूप में की गई है। जो सीकरी फाटक के पास दूध का व्यवसाय करते थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम जब व्यापारी अपने बेटे के साथ दूध की दुकान से लौट रहे थे, तभी कुछ हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और दोनों पर गोलियां बरसा दी। इस हमले में व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका बेटा बुरी तरह से घायल हो गया। कहा जा रहा है कि दोनो पक्षों के बीच पहले भी विवाद हुआ था और रंजिश चल रही थी। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी।

परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया है। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और मामला शांत कराया। घटना के बाद परिजनों का आरोप है कि हमलावरों से कुछ समय पहले विवाद हुआ था, जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने उन पर ही केस दर्ज कर दिया था। अगर पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई की होती तो आज यह घटना नहीं होती।

पत्नी की चिक चिक से परेशान शख्स ने फिरौती देकर कराया महिला का अपहरण, फिर…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post