Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर कई गाड़ियां जलकर राख हो गई। आग का विकराल रूप देखकर लोगों में हाहकार मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर डिपार्टमेंट की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।
आग लगने से मची-अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्यूजन होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में मंगलवार की देर आग का विकराल रूप देखने को मिला। बेसमेंट में अचानक लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग ने धीरे-धीरे कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई जबकि तीन कारों के पहियों में भी बुरी तरह से आग लगने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। यहां देखें वीडियो…
कैसे लगी आग?
इस मामले में सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि, उन्हें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्यूजन होम्स सोसाइटी में आग लगने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी। जिसके बाद फायर यूनिट की दो गाड़िया मौके पर भेजी गई। हालांकि, फायर यूनिट के पहुंचने से पहले ही सोसाइटी में आग को बुझा लिया गया था। आग से तीन बाइक पूरी तरह जल गई। वहीं तीन कार भी क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिसमें तीनों गाड़ियों के टायर जल गए और गाड़ी के इंजन में भी आग लग गई। उन्होंने आगे बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। गार्ड ने बताया कि बेसमेंट में बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे, संभावना है कि उसी से आग लगी हो। Greater Noida News
नोएडा के मकान में आग का तांडव, 1 महिला की हुई मौत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।