Saturday, 4 January 2025

प्रशासन का बड़ा एक्शन, 100 करोड़ की जमीन से हटाया अतिक्रमण

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिकंदरपुर डूब क्षेत्र में अवैध कब्जों को…

प्रशासन का बड़ा एक्शन, 100 करोड़ की जमीन से हटाया अतिक्रमण

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिकंदरपुर डूब क्षेत्र में अवैध कब्जों को हटाया। सदर एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस टीम और जेसीबी (JCB) की मदद से लगभग 72 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। इस भूमि की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए है।

अब डी पार्क बनेगा नोएडा का हाट डेस्टिनेशन

सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में अवैध रूप से फार्म हाउस बनाने की कोशिश की जा रही थी, जो डूब क्षेत्र में था। स्थानीय प्रशासन को इस अवैध कब्जे के बारे में जानकारी मिलने के बाद, एसडीएम और तहसीलदार ने त्वरित कार्रवाई की और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन को कब्जे से मुक्त कराया।

Greater Noida News :

यह मामला सदर तहसील के ईकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र का है, जहां पर अवैध निर्माण की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। प्रशासन ने इस कार्रवाई को इलाके में नियमों के उल्लंघन और अवैध कब्जे की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है।

ग्रेटर नोएडा प्रशासन की इस कार्रवाई ने यह संदेश दिया है कि प्रशासन अवैध कब्जों और निर्माण के खिलाफ पूरी तरह से सतर्क है और ऐसे किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Greater Noida News :

नोएडा पुलिस ने बढ़ाया मान, तीन थाने हुए ISO सर्टिफाइड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post