Monday, 20 January 2025

देवता पूजन पर दबंगों ने की अंधाधुंध फायरिंग, गांव में दहशत

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में इन दिनों दबंग बिना किसी डर के अपना आतंक फैला रहे हैं। इसी…

देवता पूजन पर दबंगों ने की अंधाधुंध फायरिंग, गांव में दहशत

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में इन दिनों दबंग बिना किसी डर के अपना आतंक फैला रहे हैं। इसी कड़ी में एक मामला थाना दादरी से सामने आया है, जहां देर रात कुछ दबंगों ने अपने घर में देवता पूजन कार्यक्रम करवा रहे युवक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी। इस दौरान दबंगों ने कई राउंड फायरिंग की जिससे गांव में दहशत हो गई है। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ थाना दादरी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

फायरिंग में किसी को नहीं लगी गोली

इस घटना की जानकारी देते हुए डबरा गांव निवासी शेखर पुत्र टीकम सिंह ने बताया कि बीती रात उसकी पत्नी राजेंद्री अपने कमरे में लेटी हुई थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले सुखबीर के बेटों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली उनके कमरे की खिड़की में लगी। जिससे खिड़की का शीशा चकनाचूर होकर कमरे में गिर गया और उसकी पत्नी राजेंद्री गोली लगने से बाल-बाल बच गई। उसने बाहर निकाल कर देखा तो भोलू उर्फ संदीप, मनजीत और राहुल गोली चला रहे थे।

Greater Noida News

मामले के जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में सुखबीर के घर में देवता पूजन का कार्यक्रम था। देवता पूजन कार्यक्रम के बाद रात में तीनों भाइयों ने नाजायज असलहों से कई राउंड फायरिंग की। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत थाना दादरी पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही तीनों आरोपी घर से फरार हो गए। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ-साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वहीं इस घटना के बाद से गांव में दहशत व्याप्त हो गई है। पीडि़त शेखर का आरोप है कि तीनों आरोपी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और आए दिन घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवती की तस्वीर पोस्ट कर किए अश्लील कॉमेंट्स

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post