Greater Noida News : प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA के तहत बड़ी कार्रवाई की है। ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस मॉल के मालिक सतेंद्र सिंह भसीन के ठिकानों पर रेड की गई है। दिल्ली, नोएडा, गोवा में करीब छह ठिकानों पर छापेमारी की गई है। निवेशकों से पैसा हड़पने के मामले में PMLA के तहत की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के मशहूर मॉल ग्रैंड वेनिस में आज ईडी की टीम अचानक छापेमारी करने पहुंची है। ईडी सुबह 7 बजे ही वेनिस मॉल में रेड डालने पहुंच गई थी। 4 इनोव गाडिय़ों में पहुंची ईडी की टीम मॉल के ऑफिस में कागजात खंगाल रही है। डीएस ग्रुप और मॉल के मालिक सत्येंद्र उर्फ मोंटू भसीन में काफी दिनों से पार्टनरशिप को लेकर विवाद चल रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसी इसी बाबत जांच करने पहुंची है।
ईडी की इस कार्रवाई पर कंपनी या उसके डायरेक्टर से संपर्क नहीं हो सका। ईडी के अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ग्रेटर नोएडा, जिसमें ग्रैंड वेनिस मॉल भी शामिल है। नोएडा, दिल्ली और गोवा में कुल 6 ठिकानों पर तलाशी ले रहे हैं। ईडी की जांच करीब 40 पुलिस एफआईआर पर आधारित है। ये एफआईआर कंपनी और उसके मालिकों के खिलाफ उन निवेशकों ने दर्ज कराई हैं। जिन्हें कथित तौर पर वादी के मुताबिक घर नहीं मिले। Greater Noida News :
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी दहेज के लिए प्रताडि़त
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।