Greater Noida (चेतना मंच)। नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निर्माणाधीन मकान के बाहर से बिल्डिंग मैटेरियल का सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचा, कारतूस, चाकू, वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, टेंपो व चोरी के माल को बेचकर प्राप्त किए गए 50 हजार रुपये बरामद किए हैं।
Greater Noida News
थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बीते 3 जनवरी की रात्रि को थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 प्रतिशत प्लॉट की निर्माणाधीन साइट से बिल्डिंग मटेरियल का सामान चोरी हो गया था। चोर सरिया, लोहे के फर्मे व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने नासिर, यूनुस, नफीस, नाजिम, आजाद एवं आसिफ को गिरफ्तार किया इनके पास से एक तमंचा कारतूस पांच चाकू बरामद हुए पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, एक टाटा-407 टेंपो को भी बरामद किया। आरोपियों के पास से चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त किए गए 50 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी स्विफ्ट कार में बैठकर निर्माणाधीन साइटों की रेकी करते थे। रेकी करने के बाद आरोपी रात्रि में साइट पर पहुंचकर चोरी के समान को टाटा-407 में भरकर रफू चक्कर हो जाते थे।
फर्जी लोन दिलाने वाले गिरोह पर गैंगस्टर
नोएडा में फर्जी दस्तावेज को आधार पर लोन दिलाने वाले गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। गैंगस्टर में निरुद्ध किए गए आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद बुलंदशहर निवासी जावेद खान, नरेश चंद्र, अजय कुमार तथा सिद्धार्थ कुमार गुप्ता के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर अपनी ठगी का शिकार बनाते थे। पूर्व में पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार का जेल भेजा था। आरोपियों ने सैकड़ों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया था। आरोपीय संगठित गिरोह बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे।
कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना की जमानत याचिका खारिज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।