नोएडा-ग्रेटर नोएडा बेल्ट में मोबाइल चोरों की दस्तक, तीन मामलों में FIR दर्ज

तीसरी शिकायत फरीदाबाद के सेक्टर-42 की सरिता राणा ने थाना सेक्टर-24 में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह 21 दिसंबर को नोएडा स्टेडियम में लगे मेले में पहुंची थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनका आईफोन पार कर दिया।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा बेल्ट में मोबाइल चोरी के 3 मामले
नोएडा-ग्रेटर नोएडा बेल्ट में मोबाइल चोरी के 3 मामले
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar31 Dec 2025 01:22 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा/नोएडा में मोबाइल चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं ने बाजार और मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।अलग-अलग जगहों पर खरीदारी और भीड़भाड़ के दौरान तीन महिलाओं के मोबाइल फोन चोरी हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अट्टा मार्केट में खरीदारी के दौरान निकिता यादव का iPhone गायब

पहली घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बताई जा रही है। पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी निवासी विवेक यादव ने थाना सेक्टर-20 में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्नी निकिता यादव 21 दिसंबर की रात सेक्टर-18 अट्टा मार्केट में खरीदारी के लिए गई थीं। इसी दौरान उनका आईफोन चोरी हो गया। काफी तलाश के बाद भी फोन का कोई सुराग नहीं लग सका।

भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात ने उड़ाया फोन

दूसरी घटना नोएडा स्टेडियम में आयोजित महाकौथिक मेले से जुड़ी है। सेक्टर-53, बिहारी कॉलोनी निवासी साधना कुमारी ने थाना सेक्टर-24 में दर्ज शिकायत में बताया कि वह 24 नवंबर को मेले में गई थीं, जहां भारी भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। तीसरी शिकायत फरीदाबाद के सेक्टर-42 की सरिता राणा ने थाना सेक्टर-24 में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह 21 दिसंबर को नोएडा स्टेडियम में लगे मेले में पहुंची थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनका आईफोन पार कर दिया।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ी

पुलिस का कहना है कि तीनों मामलों में पीड़ितों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिए गए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट से लेकर नोएडा के बाजार और मेले तक, भीड़ वाले इलाकों में जेबकतरे सक्रिय होने की आशंका के बीच पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने, भीड़ में मोबाइल/पर्स सुरक्षित रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में किशोर-किशोरी लापता, परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज

इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित थानों में गुमशुदगी/लापता होने के मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश के लिए टीमों को सक्रिय किया गया है और संभावित स्थानों पर छानबीन, पूछताछ तथा तकनीकी मदद के जरिए सुराग जुटाए जा रहे हैं।

दादरी थाने में किशोर की गुमशुदगी दर्ज
दादरी थाने में किशोर की गुमशुदगी दर्ज
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar30 Dec 2025 03:00 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में 26 दिसंबर को दो अलग-अलग इलाकों से एक किशोर और एक किशोरी के अचानक लापता होने की खबर ने परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। दोनों मामलों में परिवारों ने अपने-अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित थानों में गुमशुदगी/लापता होने के मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश के लिए टीमों को सक्रिय किया गया है और संभावित स्थानों पर छानबीन, पूछताछ तथा तकनीकी मदद के जरिए सुराग जुटाए जा रहे हैं।

दादरी थाने में दर्ज हुई गुमशुदगी

दादरी थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है। गोगा वाटिका निवासी प्रेमपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी बात पर डांट पड़ने से नाराज उनका 15 वर्षीय बेटा 26 दिसंबर की सुबह घर से बिना बताए निकल गया। परिजनों ने उसे लौटाने की उम्मीद में दिनभर रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के इलाकों में हर संभावित जगह पर तलाश की, लेकिन किशोर का कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार परेशान परिवार ने दादरी थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और किशोर की तलाश के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

दूसरा मामला थाना फेस-1 क्षेत्र से जुड़ा है। यहां एक व्यक्ति (नाम परिवर्तित) ने शिकायत में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 26 दिसंबर की शाम घर से बिना बताए चली गई। परिजनों ने संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन किशोरी का पता नहीं चल पाया। इसके बाद फेस-1 थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस के मुताबिक, दोनों मामलों में परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और टीमों को किशोर व किशोरी की तलाश में लगाया गया है। संभावित इलाकों में पूछताछ, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अन्य तकनीकी मदद के जरिए सुराग जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को दोनों में से किसी के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क करें। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

जीबीयू भर्ती विवाद में बड़ा कदम, रजिस्ट्रार विश्वास त्रिपाठी पद से हटाए गए

लोकायुक्त के हस्तक्षेप के बाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विश्वास त्रिपाठी को उनके पद से हटा दिया गया है। यह आदेश कुलपति प्रो. राणा प्रताप द्वारा जारी किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रजिस्ट्रार को हटाते हुए डॉ. चंदर कुमार को कुलसचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

gbu
रजिस्ट्रार विश्वास त्रिपाठी
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar30 Dec 2025 01:33 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में कथित भर्ती अनियमितताओं को लेकर चल रही जांच के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। लोकायुक्त के हस्तक्षेप के बाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विश्वास त्रिपाठी को उनके पद से हटा दिया गया है। यह आदेश कुलपति प्रो. राणा प्रताप द्वारा जारी किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रजिस्ट्रार को हटाते हुए डॉ. चंदर कुमार को कुलसचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। डॉ. चंदर कुमार वर्तमान में विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंसेज के डीन के रूप में कार्यरत हैं।

लोकायुक्त की जांच से मचा प्रशासन में हड़कंप

यह कार्रवाई लोकायुक्त द्वारा 25 दिसंबर को विश्वविद्यालय प्रबंधन को भेजे गए पत्र के बाद सामने आई है। लोकायुक्त ने विश्वविद्यालय में हुई भर्तियों से जुड़े सभी दस्तावेज 9 जनवरी तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों में हलचल तेज हो गई थी।

भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर आरोप

विश्वविद्यालय में लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया को लेकर गंभीर शिकायतें सामने आ रही थीं। आरोप है कि कुछ अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्तेदारों और सिफारिशी अभ्यर्थियों को नियुक्त किया। वहीं, कई ऐसे शिक्षक जो वर्षों से विश्वविद्यालय में पढ़ा रहे थे, उन्हें कथित तौर पर बाहर कर दिया गया।

पहले भी उठी थी आवाज, नहीं हुई सुनवाई

भर्ती में गड़बड़ियों को लेकर पहले भी शिकायतें की गई थीं। छात्र संघ ने कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने यह मुद्दा उठाया, लेकिन उन शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोकायुक्त की दखल के बाद अब मामला सार्वजनिक रूप से तूल पकड़ चुका है और कई वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

रजिस्ट्रार ने लगाए साजिश के आरोप

पद से हटाए गए रजिस्ट्रार विश्वास त्रिपाठी ने इस कार्रवाई को साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि उनके पद की कोई निश्चित समय-सीमा नहीं थी और उन्हें बिना कारण हटाया गया है। उन्होंने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी विकल्प अपनाने के संकेत भी दिए हैं।

छात्र संगठन की चेतावनी

समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर ने विश्वविद्यालय में भर्ती और फीस से जुड़ी अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 5 जनवरी तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो छात्र संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा। इस पूरे मामले में कुलपति प्रो. राणा प्रताप से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया।

संबंधित खबरें