Greater Noida : (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में बलात्कार के आरोप में विचाराधीन बंदी की मौत के बाद शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने वाले परिजनों व अन्य लोगों के खिलाफ थाना जेवर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने 37 नामजद तथा 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Greater Noida News
जेवर थाने के उप निरीक्षक संसार सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि ग्राम रोही निवासी राहुल पुत्र तेजपाल नाबालिग के अपहरण, बलात्कार, जान से मारने की धमकी देने व पोस्को एक्ट में न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार गौतमबुद्ध में निरुद्ध था। पुलिस ने उसे बीते 7 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा था। बीते दिनों तबीयत खराब होने पर उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
इसके पश्चात उसके परिजनों साथियों रिश्तेदारों में अन्य लोगों ने कस्बा जेवर चौराहे पर राहुल के शव को सडक़ पर रखकर मार्ग को अवरोध कर दिया था। जिससे आम जनता व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने रास्ता अवरोध कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन उत्तेजित लोग नहीं माने और पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया।
आरोपियों ने हमलावर होकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। जिससे चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। उप निरीक्षक संसार सिंह ने इस मामले में राजपाल, गुलाब, यशवीर, देवेंद्र, राजेश, राजकुमार, सत्येंद्र, गौरव, अजय, राहुल, कुलदीप उर्फ चंदा, सूरज , धर्मवीर, राजकुमार, रामवीर, बच्चू, समरजीत, नानक उर्फ कारण, गौरव, योगेश, श्याम पाल, अनिकेत, राजेश, शीशपाल, चरण, जयप्रकाश, आजाद, सुमित, सौरभ उर्फ तनु, सेवन, सोनू, अमित, हरिओम, आकाश, आकू, राजकुमारी, सत्यवती, मंगली तथा करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
नोएडा से भागकर दुबई गए महादेव ऐप के मालिकों को भारत वापस लाएगी ED
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।