Greater Noida News : उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण ने 166वीं बोर्ड बैठक में प्रदेश के 18 प्रोजेक्टों के पंजीकरण को स्वीकृति दी है। इनमें कुल 3,110 करोड़ रुपये की लागत से 4,774 फ्लैट और दुकानों का निर्माण होगा। सबसे अधिक गौतमबुद्ध नगर के छह प्रोजेक्ट का पंजीकरण हुआ है। इनमें तीन से चार वर्ष में 3,722 फ्लैटों व दुकानों का निर्माण होगा। निवेश की जाने वाली कुल धनराशि का 76 प्रतिशत गौतमबुद्ध नगर के हिस्से में आएगा।
4,774 इकाइयों का निर्माण होगा
यूपी रेरा के अधिकारियों ने बताया कि इन 18 प्रोजेक्ट में 4,774 इकाइयों का निर्माण होगा। इनमें से 78 प्रतिशत यानि 3,722 फ्लैट व दुकानों का निर्माण गौतमबुद्ध नगर में होगा। वहीं 18 प्रोजेक्ट में कुल 3110 करोड़ का निर्माण होगा। इसमें से 76 प्रतिशत यानि 2355 करोड़ रुपये गौतमबुद्ध नगर में निवेश होगा। अधिकारियों ने बताया कि तीन से चार वर्ष में सभी प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। हर तीन माह और 12 माह में बिल्डरों को प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट देनी होगी। यूपी रेरा ने गौतमबुद्ध नगर के 8 प्रोजेक्टों को समय विस्तार दिया है। पंजीकरण समाप्त होने के कारण प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य रुक गया था। अब इन प्रोजेक्टों को भी पूरा किया जाएगा। यहां पर 4,946 फ्लैटों का निर्माण अधूरा है। समय विस्तार से खरीदारों में फ्लैट मिलने की आस जगी है।
अमिताभ कांत कमेटी के तहत तीन प्रोजेक्टों होंगे पूरे
यूपी रेरा ने जिन 8 प्रोजेक्टों को समय विस्तार दिया है, इनमें तीन प्रोजेक्ट को अमिताभ कांत कमेटी की संस्तुति के आधार पर पूरे किए जाएंगे। यूपी रेरा ने समय विस्तार देने के साथ ही इन प्रोजेक्ट में सेको-डेवलपर्स को भी शामिल करने की अनुमति दी है। जो प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे। इन तीन प्रोजेक्ट में 2478 खरीदार फंसे हैं। ऐसे में खरीदारों का इंतजार भी जल्द खत्म होगा।
संजय भूसरेड्डी, चेयरमैन यूपी रेरा ने बताया कि पंजीकरण के सम समय सभी 6 प्रोजेक्ट के जरूरी कागजात व अन्य जानकारी ली जा रही है। ताकि प्रोजेक्टों को समय से पूरा कराया जा सके। पंजीकरण आवेदन में खामियां रहती है। इस कारण बिल्डरों को लखनऊ स्थित कार्यालय में बुलाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। हेल्पडेस्क से भी बिल्डर के कर्मचारियों को इस संबंध में जानकारी दी जाएगी।
समय विस्तार के 8 आवेदनों पर हुआ विचार
बोर्ड बैठक में पंजीकरण के 29 आवेदन और समय विस्तार के 8 आवेदनों पर विचार हुआ। – बिल्डरों को आॅनलाइन बैठक में जोड़ा गया। सुनवाई के बाद यूपी रेरा ने प्रदेश के 18 प्रोजेक्टों के पंजीकरण को स्वीकृति दी। इनमें एनसीआर के 10 प्रोजेक्ट शामिल हैं। इनमें अकेले गौतमबुद्ध नगर में छह और गाजियाबाद व मथुरा में दो-दो प्रोजेक्ट शामिल हैं। इनके अलावा लखनऊ व अयोध्या के दो-दो प्रोजेक्ट और मुजफ्फरनगर, हापुड़, झांसी व मुरादाबाद के एक-एक प्रोजेक्ट हैं। Greater Noida News
जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात जवानों को यीडा देगा आवास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।