Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। सूरजपुर में भारतीय सभ्यता एंव संस्कृति को सजोए हुए ऐतिहासिक बाराही मेला-2024, नई उमंग के साथ 22 अप्रैल-2024 से शुरू होगा। प्राचीनकालीन बाराही मेला प्रांगण सूरजपुर पर एक पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी गई।
Greater Noida News
बाराही मेला-2024 का आयोजन करने वाली शिव मंदिर मेला समिति( पजी0 ) के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सूरजपुर में वर्षो से लगता चला आ रहा प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला इस बार फिर 22 अप्रैल-2024 से शुरू होकर 4 मई-2024 तक आयोजित किया जाएगा। ग्रामीण जन जीवन पर आधरित दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे सबसे बडी खाट यानी चारपाई, हुक्का, पीढा, रई, आटा चक्की हाथ वाली, बैलगाडी आदि यहां की चौपाल पर खासा आकर्षण का केंद्र होंगी। इसके अलावा लोक गायन के कला रूप में रागनी और राजस्थानी लोक कला, गीत संगीत और नृत्य भी प्रस्तुति होगी।
अंतिम दिन होगा दंगल का आयोजन
मेला समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी ने बताया कि ऐतिहासिक बाराही मेले के अंतिम दिन 4 मई को 101 रूपये से लेकर 31000/- रूपये तक के दंगल में दूर दूर से आकर पहलवान अपनी मल्ल कला का प्रदर्शन करेंगे। यह दंगल प्रति वर्ष की भांति इस बार भी स्व0 जयपाल भगती जी की स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा आयोजित किया जाएगा।
स्कूली बच्चों के होंगे कार्यक्रम
शिव मंदिर मेला समिति (पजी0) के महामंत्री ओमवीर बैंसला ने बताया कि इस बार भी मेले में स्कूलों के बच्चों के द्वारा गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और रागनियों की श्रंखला चलेगी। साथ ही मौत का कुआ, सर्कस,झूले, जादूगर शो, कठपुतली,नटकला आदि खेल तमाशे लोगांं का मनोरंजन करेंगे।
पार्किंग की रहेगी व्यवस्था
मंदिर मेला समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल ने बताया कि बाराही मेले में आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पूर्व की भांति की गई है। बाराही मेला समिति मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि इस बार लगने वाले बाराही मेला.-2024 की तैयारियां पूरे जोर शोर से शुरू कर दी है।
ये लोग रहे मौजूद
पत्रकार वार्ता में इस मौके पर बाराही मेला समिति संरक्षक डा0 धनीराम देवधर,चौ0 ब्रजपाल भाटी, महेंद्र सिंघल, चौ0 शाहमल, टेकचंद प्रधान, चौ0 राजू प्रधान, महेंद्र आर्य, सतवीर सिंह ठेकेदार, राजवीर भगत जी, बिजेंद्र सिंह आर्य, शिवदत्त आर्य, भूदेव शर्मा, भोपाल ठेकेदार, राजपाल खटाना, मंगतूराम, मेला अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार, उपाध्यक्ष चौ0 जगदीश भाटी एडवोकेट, सुनील देवधर,चौ0 विनोद कौंडली, अनिल भाटी, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा, सचिव विनोद भाटी, प्रचार मंत्री पवन जिंदल, संगठन मंत्री चौ0 ज्ञानेंद्र देवधर, उपकोषाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, सह मीडिया प्रभारी सुभाष शर्मा, राजवीर शर्मा, लीलू भगत जी, उप प्रचार मंत्री हरिकिशन, व्यवस्थापक चौ0 रवि भाटी, कानूनी सलाहकार एडवोकेट दीपक भाटी,सतपाल शर्मा एडवोकेट, सहव्यवस्थापक भीम खारी, अज्जू भाटी, अनिल कपासिया, रूपेश चौधरी, विनोद पंडित तेल वाले, ब्रहम सिंह नागर, राकेश बंसल, धर्मवीर तंवर, महाराज उर्फ पप्पू, तोलाराम, देवा शर्मा, सदस्य राजकुमार नागर, राजेश ठेकेदार, हरि शर्मा, सुनील सौनिक, रघुवीर जेसीबी, केडी गुर्जर, गौरव नागर, राजपाल भडाना, अरविंद भाटी, मदन शर्मा, सचिन भाटी, भगत सिंह आर्य आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। Greater Noida News
पुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, कई बाइक बरामद
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।