Sunday, 26 January 2025

ग्रेटर नोएडा में अवैध सामान के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में चोरी के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा…

ग्रेटर नोएडा में अवैध सामान के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में चोरी के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख का है। जहां पुलिस ने बाइक समेत एक चोर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है पकड़े गए बदमाश पास से ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद की है।

पुलिस ने चोर को धर दबोचा

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में रोजा गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी की चोरी की बाइक पर सवार एक बदमाश तिलपता की तरफ जाने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने टीवीएस बाइक पर सवार युवक को दबोच लिया तलाशी में इसके पास से तमंचा का कारतूस बरामद हुई।

Greater Noida News

चोर के पास से बरमाद हुआ अवैध सामान

पूछताछ में पकड़े गए अपना नाम राजकुमार पुत्र कालीचरण निवासी जनपद कासगंज बताया। पूछताछ में राजकुमार ने स्वीकार किया कि उक्त बाइक चोरी की है उसने यह बाइक मई महीने में अजनारा मार्केट से चोरी की थी। थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़ा गया राजकुमार चोरी की बाइक पर सवार होकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। Greater Noida News

इस बात पर पड़ोसी ने महिला के साथ की मारपीट, हुआ फरार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post