Monday, 21 April 2025

मेट्रो की मंजूरी मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा, फ्लैट खरीदार अड़े

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट खरीदारों ने कहा है कि जब तक यहां मेट्रो लाने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल जाती है तब तक लड़ाई जारी रखी जाएगी।

मेट्रो की मंजूरी मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा, फ्लैट खरीदार अड़े

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट खरीदारों ने कहा है कि जब तक यहां मेट्रो लाने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल जाती है तब तक लड़ाई जारी रखी जाएगी। इस संबंध में रविवार को एक मूर्ति पर बैठक आयोजित की गई और बैठक में मेट्रो पर आंदोलन जारी रखने का निर्णय लेते हुए घोषणा की गई।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट खरीदारों की इस बैठक में उस टीम ने शिरकत की जिसने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एकमूर्ति पर लगातार 53 हफ़्ते आंदोलन की अगुवाई की थी। इस बैठक में अलग-अलग सोसायटियों के कई घर ख़रीदार शामिल हुए। घर ख़रीदारों ने कहा कि हम लोग उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट के फ़ैसले की समीक्षा कर रहे हैं। अथॉरिटी के प्रस्ताव का इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं घर ख़रीदारों ने एक बार फि‍र कहा कि मेट्रो की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।

Greater Noida News in hindi

 अथॉरिटी अपने बकाये की वसूली में तेज़ी लाए

नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि इस फ़ैसले में ऐसा कुछ भी नहीं आया है, इससे हम थोड़े निराश हैं। बिल्डरों को बड़ी छूट दी गई लेकिन घर ख़रीदारों को बिल्डरों के बताये से घरों की रजिस्ट्री को अलग करने का इंतज़ार था। उम्मीद करते हैं कि इतनी ज़्यादा छूट के बाद अथॉरिटी अपने बकाये की वसूली में तेज़ी लाए और लोगों को घर मिलना शुरू हो, रजिस्ट्रियां शुरू हो सके।

आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मेट्रो के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिलती

नेफोवा के अध्‍यक्ष ने बैठक को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि मेट्रो को लेकर जंतर-मंतर से शुरू हुआ आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मेट्रो के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिलती है। ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के फ्लैट खरीदारों को मेट्रो आने का बड़ी शिद्दत से इंतजार है।

रजिस्ट्री को बिल्डरों से बकाये की वसूली से अलग करे सरकार

मेट्रो की मांग को लेकर आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा कि सरकार बड़ा दिल दिखाना चाहिए और रजिस्ट्री को बिल्डरों से बकाये की वसूली से अलग कर देना चाहिए। जिससे लाखों रजिस्ट्रियां तुरंत शुरू हो सके। वहीं आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभा रहे दीपांकर कुमार, महेश यादव, राजकुमार, चंदन सिन्हा, रोहित मिश्रा, अनिल रात्रा, ज्योति जायसवाल, अनुपमा मिश्रा, अनुराग खरे, डॉ सुशील कटियार, दीपक गुप्ता, गंगेश कुमार, विपिन कुमार, रवि जी, सुभाष, अशोक श्रीवास्तव, डॉ सुहैल, निधि सक्सेना, दिनेश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट का निर्णय आया है। इस निर्णय के पीछे घर ख़रीदारों के संघर्ष की अहम भूमिका है। हम तमाम रिपोर्ट को देख रहे हैं और अथॉरिटी से उम्मीद करते हैं कि वो कम से कम अब घर ख़रीदारों को उनका घर देने के रास्ते में अड़चन पैदा नहीं करेगी। सभी लोगों ने एक स्वर में कहा मेट्रो पर अब वादा नहीं चलेगा, प्रस्ताव को मंजूरी जल्द से जल्द मिलनी चाहिए और मेट्रो का काम जल्‍द शुरू होना चाहिए।

बड़ी खबर: पहलवानों के सही समय पर सही दांव लगाने से कुश्‍ती संघ चित, पुनिया पद्मश्री वापस लेंगे

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post