Greater Noida News : विश्वस्तरीय शहर बनाने में जुटा ग्रेनो औद्योगिक विकास प्राधिकरण अब भविष्य के शहर को आकार देने की तैयारी में है। ग्रेनो के फेज दो के मास्टर प्लान 2041 को ग्रेनो प्राधिकरण ने लागू कर दिया है। आगामी 16 वर्षों में ग्रेनो के अनुमानित विकास की रूपरेखा तैयार करने वाले मास्टर प्लान में लगभग 40 लाख की अनुमानित आबादी को समायोजित करने के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
कार्ययोजना पर काम शुरू किया जाएगा
भविष्य का शहर बनाने के लिए बिजली, पानी, सड़क, सीवर और साफ सफाई जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार कार्ययोजना पर काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए अधिसूचित गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर यहां परियोजनाओं के जरिए सुविधाओं के विकास पर काम शुरू किया जाएगा। एनजी रवि, सीईओ, ग्रेनो प्राधिकरण ने बताया कि फेज दो के मास्टर प्लान 2041 को ग्रेनों प्राधिकरण ने लागू कर दिया है। यहां परियोजनाओं के जरिये सुविधाओं के विकास पर काम शुरू किया जाएगा।
भविष्य के हिसाब से पूरे क्षेत्र को किया जाएगा विकसित
ग्रेनो के मास्टर प्लान के अनुसार वर्ष 2011 की जनगणना में क्षेत्र की जनसंख्या 6.87 लाख है जो 2041 तक 40 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। 40 हजार हेक्टेयर भूमि पर फैले इस विशाल क्षेत्र को गौतमबुद्ध नगर से लेकर गुलावठी (बुलंदशहर) तक का विस्तार किया जाएगा। 140 गांवों की जमीन पर औद्योगिक विकास, आवासीय सुविधाएं, आधुनिक परिवहन, शैक्षणिक संस्थान विकसित किए जाएंगे। यहां पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इससे ग्रेनो वर्तमान के हिसाब से वर्ष 2041 तक चार गुना जनसंख्या वाला शहर होगा। इसका विस्तार भी 71 हजार हेक्टेयर तक में हो जाएगा। ग्रेनो फेस-2 को आधुनिक परिवहन सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
क्षेत्र की कनेक्टिविटी कई गुना बढ़ जाएगी
परी चौक से लेकर हापुड़ तक का एक्सप्रेसवे और दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का निर्माण तेजी से हो रहा है, जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी कई गुना बढ़ जाएगी। हाई-स्पीड ट्रेन और मेट्रो कनेक्टिविटी भी इस परियोजना का अहम हिस्सा है। मास्टर प्लान के अनुसार फेस-2 न केवल ग्रेनो के विकास को गति देगा, बल्कि इसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद यह क्षेत्र रोजगार, शिक्षा, उद्योग, और परिवहन के मामले में नए आयाम पर पहुंचेगा।
ऐसी विकसित होंगी ग्रेनो फेज-2 की सुविधाएं
इस मास्टर प्लान में 17.40 फीसदी भूमि आवासीय प्रोजेक्ट्स के लिए आरक्षित की गई है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय क्षेत्रों का विकास होगा। 4.8 फीसदी भूमि को वाणिज्यिक शॉपिंग हब और बिजनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। सबसे बड़ा हिस्सा 25.4% भूमि औद्योगिक परियोजनाओं के लिए तय किया गया है, जिससे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। मास्टर प्लान के तहत 10.4 फीसदी भूमि पर विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, मैनेजमेंट कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की जाएगी। परिवहन के लिए 13.2 फीसदी भूमि आरक्षित की गई है। इसमें मेट्रो, हाई-स्पीड ट्रेन, और एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। परी चौक से लेकर हापुड़ तक 105 मीटर चौड़ा एक्सप्रेसवे भी इस योजना का हिस्सा है। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 22.5 फीसदी भूमि हरित क्षेत्र के लिए सुरक्षित की गई है। Greater Noida News
बड़ी जीत, लॉजिक्स इफ्रा की दिवालिया प्रक्रिया रद
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।