Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में दुकान से सामान खरीदने के बाद दुकानदार द्वारा पैसे मांगे जाने पर नशे में धुत्त युवकों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उससे सोने की चेन, सोने का कड़ा तथा गल्ले में रखे 25000 हजार रुपए भी लूट लिए। पीड़ित दुकानदार की पत्नी ने दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराया है।
नशे में चूर युवकों ने की गाली गलौज
ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी की निवासी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि, उसके पति जैतपुर गांव में कन्फेक्शनरी की दुकान चलाते हैं। 23 सितंबर की रात को उनकी दुकान पर सेंट्रो कार, बगैर नंबर की बाइक व स्कूटी से चार युवक पहुंचे। इन लोगों ने दुकान से कोल्ड ड्रिंक, नमकीन, पानी, चिप्स के पैकेट, सिगरेट आदि खरीदी। इसके बाद चारों सामान के पैसे दिए बिना ही जाने लगे। अनिरुद्ध चौधरी ने जब युवकों से सामान के 600 रुपए मांगे तो नशे में चूर युवकों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
डंडे से किया दुकानदार पर हमला
शख्स ने जब गाली गलौज का विरोध किया तो युवकों ने सेंट्रो कार से बेसबॉल के डंडे निकालकर उनके ऊपर हमला बोल दिया। आरोपियों ने अनिरुद्ध चौधरी को इस कदर पीटा कि वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। शोर शराब सुनकर दुकान पर खड़े अन्य ग्राहकों व कर्मचारियों ने उन्हें हमलावर युवकों के चंगुल से बचाया।
ये सामान लेकर हुए फरार
पीड़िता का आरोप है कि, इस दौरान आरोपियों ने उसके पति के गले से सोने की चेन, हाथ में पहना सोने का कड़ा तथा गल्ले में रखे 25000 हजार रुपए भी लूट लिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस दौरान एक आरोपी अपनी बाइक को भी मौके पर छोड़ गया। पीड़िता के मुताबिक मारपीट के दौरान आरोपी युवक आपस में एक दूसरे का नाम ले रहे थे। उसने हमलावर युवको के जाने के बाद पुलिस को कॉल की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर ओमप्रकाश नागर, योगी व दो अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। Greater Noida News
पत्नी व बच्चों को फंसाने के लिए युवक ने रचा षड्यंत्र, पुलिस भी रह गई हैरान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।