Wednesday, 2 April 2025

जमीन खरीदकर होगा विस्तार, कनेक्टीविटी को मिलेगी धार

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण (यीडा) बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पिछले वर्ष के मुकाबले तीन हजार…

जमीन खरीदकर होगा विस्तार, कनेक्टीविटी को मिलेगी धार

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण (यीडा) बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पिछले वर्ष के मुकाबले तीन हजार करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी करते हुए 9991.85 करोड़ के बजट पर मुहर लगा दी है। इस बजट का बड़ा हिस्सा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, भूमि अधिग्रहण और अन्य विकास परियोजनाओं में लगाया जाएगा। इस बजट में शहर के विस्तार के साथ ही विकास और कनेक्टविटी पर पूरा ध्यान रखा गया है। यीडा के भारी भरकम बजट के आधे से ज्यादा हिस्से को जमीन की खरीद पर खर्च किया जाएगा। जमीन खरीद पर सबसे ज्यादा 5779 करोड़ और शहर के ढांचागत विकास पर 1946 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

यीडा ने बजट प्रस्तावित किया

यीडा ने आगामी वित्त वर्ष के लिए 999.1.85 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया, इसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए प्राधिकरण ने 9957.20 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था, लेकिन इस बजट में तीन हजार करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण के लिए सरकार से लिए गए ऋण के शामिल थे, इस लिहाज से आगामी वित्त वर्ष के लिए 3034.65 करोड़ रुपये अधिक बजट स्वीकृति किया गया है। बीते वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण ने कुल बजट के सापेक्ष 7635 करोड़ की प्राप्ति का भी लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन 3571 करोड़ की प्राप्तियां हो सकी। वहीं इस वर्ष भी प्राधिकरण ने कुल बजट के सापेक्ष करीब 6387 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है।

बोर्ड में 21 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया

बजट में एयरपोर्ट के विकास के लिए 1,102 करोड़ रुपये खर्च करने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के लिए कैंपस बनाया जाएगा। इसमें शादीशुदा कर्मियों के लिए 477 फ्लैट्स और अविवाहित 544 लोगों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। इसमें यीडा अपनी जमीन पर आवास बनाएगा और सीआईएसएफ से उसका किराया वसूलेगा। इसके अलावा, एयरपोर्ट के पास एक रेस्क्यू सेंटर भी स्थापित किन जाएगा। धनौरी में छह करोड़ रुपये ज्यादा खर्च कर बनने वाले गौशाला परिसर के एक हिस्से में जंगली जानवर के लिए रेस्क्यू सेंटर होगा। बोर्ड में 23 प्रस्तावों पर चर्चा हुई और 21 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया।

ईएसआईसी को देंगे जमीन

यीडा क्षेत्र में ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) को 30 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी। ईएसआईसी देश की पहली हेल्थ यूनिवर्सिटी स्थापित करेगा, जिसमें कैंसर और ट्रॉमा सेंटर की सुविधाएं भी होंगी। बोर्ड बैठक में यमुना प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2031 को भी बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। अब यमुना प्राधिकरण मथुरा में हेरिटेज सिटी को विकसित करने के लिए जमीनों की खरीद शुरू करेगा। एक हेरिटेज सेंटर स्थापित करने के लिए कार्यालय खोला जाएगा।

अपैरल पार्क में तीन महीने बाद किया जाएगा आवंटन रद

बोर्ड में अपेरल पार्क को बसाने पर चर्चा के दौरान तीन महीने का समय और देने का निर्णय लिया गया। इसमें 81 आवंटियों में 65 ने ही लीज कराई है और सात ही मौके पर निर्माण कर रहे हैं। बोर्ड को बताया गया कि आवंटियों में ज्यादातर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपने प्लांट चला रहे हैं। इसी कारण उनकी रुचि कम है। Greater Noida News

नोएडा में पुल की जगह तय होने पर बनेगा एफएनजी का खाका

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post