Greater Noida news : फैक्ट्री में काम करने के दौरान संदिग्ध स्थिति में हुई कर्मचारी की मौत के मामले में फैक्ट्री मालिक पिता पुत्र के खिलाफ थाना ईकोटेक-3 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि अगर उसके भाई को सही समय पर इलाज मिल जाता तो वह बच सकता था। इस मामले में फैक्ट्री मालिक पिता पुत्र ने लापरवाही बरती और उसके भाई की जान चली गई।
कंपनी मालिक के कहने पर शव ले गया गांव
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर निवासी मुकेश ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका बड़ा भाई राजकुमार पिछले करीब 10 वर्षों से डिलाइट पैकेजिंग इंडस्टरीज फैक्ट्री में बतौर मशीन आॅपरेटर का काम करता था। जरूरत पड़ने पर वह कंपनी का सामान पहुंचाने के लिए कंपनी की गाड़ी भी चलाता था। 27 जनवरी 2025 को उसके पिता जनार्दन का फोन आया। उन्होंने बताया कि राजकुमार के कंपनी के मालिक ने फोन पर उन्हें बताया है कि राजकुमार की तबीयत खराब है। यह जानकारी मिलने पर वह अपने भाई की कंपनी पहुंचा। कंपनी पहुंचने पर उसे राजकुमार फर्श पर बेसुध पड़ा हुआ मिला और उसकी नाक से खून बह रहा था। इस बारे में जब उसने कंपनी के मालिक गौरव शर्मा व उनके पिता सुरेंद्र से पूछा तो उन्होंने बताया कि कंपनी में काम करने के दौरान राजकुमार बेहोश होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। उसने जब पुलिस को फोन करने के लिए कहा तो कंपनी मालिकों ने उसे मना कर दिया और राजकुमार के शव को गांव ले जाने के लिए कहा। भाई की मौत से वह अपने होशोहवास खो बैठा था। इसके बाद कंपनी मालिकों ने एंबुलेंस बुक कर जबरन उसके भाई के शव को गांव ले जाने के लिए मजबूर कर दिया।
लापरवाही की वजह से उसके भाई की हुई मौत
इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने बताया कि अगर सही समय पर राजकुमार को इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। फैक्ट्री मालिकों की लापरवाही के कारण ही राजकुमार की मौत हुई है। 28 जनवरी को वह अपने भाई के शव को लेकर गांव पहुंचा जहां मौजूद लोगों ने उसे पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। पुलिस को सूचना देने के बाद उसके भाई के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मुकेश के मुताबिक उसके भाई की मौत सामान्य नहीं थी। कंपनी मालिक गौरव शर्मा व उसके पिता सुरेंद्र शर्मा की लापरवाही की वजह से उसके भाई की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।
एम्बुलेंस ने आईसक्रीम विक्रेता को रौंदा
ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के मेन हाईवे के जीरो प्वाइंट के पास नोएडा की तरफ से आ रही जीवन अस्पताल की एंबुलेंस के चालक ने एक आइसक्रीम विक्रेता को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में आइसक्रीम विक्रेता पारस राय निवासी जनपद छपरा बिहार को अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान आइसक्रीम विक्रेता की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भतीजे विशाल ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। Greater Noida news
अज्ञात वाहन ने बुलेट में मारी टक्कर
वही थाना सूरजपुर में नरेश कुमार ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नरेश कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 3 अप्रैल की रात्रि को उसके छोटे भाई अरविंद कुमार के मोबाइल पर पुलिस कर्मियों की कॉल आई। पुलिसकर्मियों ने बताया कि उसके नाम पर पंजीकृत बुलेट बाइक का एक्सीडेंट हो गया है और उसके चालक की मौत हो गई है। इसके बाद परिजन दादरी के सरकारी अस्पताल पहुंचे तो वहां उनके भाई शहजाद का शव मिला। जानकारी करने पर पता चला कि तिलपता मकोड़ा रेलवे अंडरपास के भीतर किसी अज्ञात वाहन ने बुलेट में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में शहजाद की मौत हो गई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है। Greater Noida news
जयपुर में भीषण हिट एंड रन: तेज़ रफ्तार कार ने 10 लोगों को रौंदा, 3 की मौत, देखें सीसीटीवी फुटेज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।