Saturday, 19 October 2024

जेवर एयरपोर्ट से देश के 25 शहरों तक उड़ेंगे जहाज, 17 अप्रैल 2025 का दिन होगा खास

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) से जुड़ी एक अच्छी…

जेवर एयरपोर्ट से देश के 25 शहरों तक उड़ेंगे जहाज, 17 अप्रैल 2025 का दिन होगा खास

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। खबर ये है कि जेवर एयरपोर्ट से 17 अप्रैल 2025 को दो कार्गो, 25 घरेलू और तीन इंटरनेशनल विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी। जेवर एयरपोर्ट से पहले ही चरण में देश के 25 शहर गौतमबुद्धनगर से जुड़ जाएंगे।

जेवर एयरपोर्ट से शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट

ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। जेवर एयरपोर्ट के प्रथम चरण में ही एयरपोर्ट से देश के 25 शहरों के लिए उड़ान शुरू होगी यानी कि देश के 25 शहर सीधे गौतमबुद्धनगर से जुड़ जाएंगे। महानिदेशालय नागर विमानन ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 25 घरेलू सेवाओं को शुरू करने पर अपनी सहमति दे दी है। वहीं 17 अप्रैल से 3 इंटरनेशनल फ्लाइट भी जेवर एयरपोर्ट से शुरू की जाएगी। इंटरनेशनल एयरपोर्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इसके लिए अनुमति दे दी है। हालांकि अभी इस पर केंद्र सरकार का निर्णय होना बाकी है।

गौतमबुधनगर वासी 25 शहरों से सीधे जुड़ जाएंगे

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट अगले साल 17 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएगा। पहले दिन ही जेवर एयरपोर्ट से देश के 25 शहरों के लिए 25 घरेलू विमान सेवाएं शुरू की जाएगी। इसके अलावा तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी शुरू होगी। 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक इसकी जांच के बाद डीसीए ने प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 के बीच बिना यात्रियों के फ्लाइट का ट्रायल शुरू होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कमर्शियल ऑपरेशन के लिए 17 अप्रैल 2025 की तारीख तय की गई है। इससे पहले एयरपोर्ट के संचालन से जुड़ी जांच एवं केंद्रीय विभागों की अनापत्ति की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चल इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की जांच के बाद डीजीसीए ने प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। जेवर एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से गौतमबुधनगर के नागरिक देश के 25 शहरों से सीधे जुड़ जाएंगे। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में कालाबाजारी करने वालों को नहीं मिलेगी माफी, चुन-चुनकर खदेड़ रही पुलिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post