Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा के घरों में अब नहीं चलेंगे होटल, पीजी और रेस्टोरेंट, फिर शुरू हुई सीलिंग

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News :  (चेतना मंच)। अंसल गोल्फ लिंक-1  में आवासीय मकान में चल रही व्यवसायिक गतिविधियों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आज एक बार फिर कार्यवाही की। व्यवसायिक गतिविधियां चलाने पर कई मकानों को सील किया गया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से व्यवसायिक गतिविधियां चलाने वाले मकान मालिकों में हडक़ंप मच गया।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग की प्रबंधक संध्या सिंह, सहायक प्रबंधक हरिंदर सिंह, नियोजन विभाग की प्रबंधक गरिमा सिंह, विधि विभाग से सुनील त्यागी, संघमित्रा आर्य, होशियार सिंह आदि की टीम आज सुबह अंसल गोल्फ लिंक-1 पहुंची। टीम ने पहले से ही चिन्हित किए गए ऐसे मकानों को सील करना शुरू किया जिनमें व्यवसायिक गतिविधियां चल रही थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा इन भवनों के स्वामियों को पूर्व में ही नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद भी इन्होंने व्यावसायिक गतिविधियां बंद नहीं की थी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण  ने सेक्टर में ऐसे 88 भवनों की सूची पूर्व में तैयार की थी जिनमें पीजी, रेस्टोरेंट, होटल, गेस्ट हाउस चल रहे थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण  की टीम ने पूर्व में 32 भवनों को सील कर दिया था। उस दौरान कुछ लोगों ने नोटिस न मिलने की बात कहकर प्राधिकरण अधिकारी को समक्ष अपनी आपत्ति जताई थी। इसके बाद प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा उन्हें नोटिस भेजे गए। नोटिस देने के बाद भी भवन स्वामियों ने अपने यहां चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को बंद नहीं किया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने व्यवसायिक गतिविधियां चलाने वाले भवन स्वामी को खिलाफ एक बार फिर अभियान छोड़ दिया है। समाचार लिखे जाने तक पांच मकानो में सीलिंग की कार्रवाई की गई।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कौन है लेडी डॉन काजल खत्री, नोएडा पुलिस क्यों कर रही तलाश

Exit mobile version