Greater Noida News : तेजी से बदलता परिवेश पारिवारिक संबंधों के ताने-बाने को नुकसान पहुंचाता है और परिवार में होने वाले कलह का खामियाजा अक्सर बच्चों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में पति-पत्नी के बीच जबरदस्त थप्पड़ चले और धक्कामुक्की हुई है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। आइए जानते है यह पूरा मामला क्या है…
क्या है पूरी घटना?
मिली जानकारी के अनुसार एक एनआरआई(NRI) पिता को पारिवारिक अदालत से आदेश मिला था कि वह अपनी ऑटिस्टिक बेटी को दोपहर 2.30 बजे से रात 8 बजे तक अपने साथ रख सकता है। इसके बाद उसे बेटी को ग्रेटर नोएडा की आईआईटीएल निंबस-एक्सप्रेस पार्क व्यू सोसायटी में छोड़ना होगा। क्योंकि यहां उसकी मां रहती है, जो अपने पति से तलाक ले चुकी है। मंगलवार की शाम बेटी सो गई थी। इसी वजह से NRI पिता ने उसकी मां को खबर दे दी थी कि उसे आने में देरी होगी।
Greater Noida News
पत्नी ने दर्ज कराई थी अपहरण की शिकायत
लेकिन जब उसका पिता बेटी को छोड़ने सोसायाटी पहुंचा को उसकी मां ने पहले ही पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी थी। घबराए पिता ने सोते हुए बच्चे को गोद में उठा लिया और बच्चे को लौटाने के लिए पहुंच गया । कोर्ट के आदेश में साफ कहा गया है कि बच्चे के सामने किसी भी तरह की बहस, लड़ाई या हाथापाई नहीं होनी चाहिए। लेकिन इस बात की किसे परवाह है। वीडियो में साफ दिख रहा है गलती किसकी है। कैसे महिला अपना काबू खो रही है, और गार्ड उसी का साथ दे रहे है। इस मामले में पुलिस ने पिता पर ही कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हमलावर महिला या गार्ड के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। Greater Noida News
ढाबे से मुस्लिम कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, पुलिस के कहने पर उठाया कदम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें