Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हिट एंड रन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच नोएडा से एक और मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि थाना दादरी क्षेत्र के बीजीआई कॉलेज के पास रॉन्ग साइड से आ रही कार के चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। भीड़ को देखकर कार चालक बाइक सवार को अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन मौका देखकर वहां से रफू चक्कर हो गया।
लोगों को देखकर शरीफ बनने लगा कार चालक
शांतिनगर भूड़ बुलंदशहर निवासी मोहम्मद शकील ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। बीजीआई कॉलेज के पास रॉन्ग साइड में आ रही स्विफ्ट कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर राहगीर इकट्ठे हो गए जिन्होंने कार चालक को पकड़ लिया।
आरोपी हुआ मौके से फरार Greater Noida News
भीड़ को देखकर चालक उसे अपनी कार में लेकर कोट गांव स्थित अशोक अस्पताल पहुंचा और उसे भर्ती कराया। भर्ती कराने के बाद चालक मौका देखकर अपनी कार सहित अस्पताल से फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा में जुटेंगे दुनिया भर के उद्योगपति, PM मोदी भी आएंगे
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।