Greater Noida News : औद्योगिक सेक्टर उद्योग विहार एक्सटेंशन इकोटेक-2 के लिए गामा वन सेक्टर के पास हवालिया नाले के किनारे सड़क बनकर तैयार हो गई है। सोमवार को सड़क खोल दिया जाएगा। शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सड़क का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद नाले की साफ सफाई करने और गाद निकालने के निर्देश दिए हैं। अब जिलाधिकारी के ही निर्देशानुसार सोमवार से यह सड़क आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
प्रवेश और निकास का केवल एक ही रास्ता
औद्योगिक सेक्टर उद्योग विहार एक्सटेंशन इकोटेक-2 में प्रवेश और निकास का केवल एक ही रास्ता है, जो एलजी कंपनी के पास से है। यहां के उद्यमी लंबे समय से प्राधिकरण से दूसरा रास्ता देने की मांग कर रहे थे। इस पर प्राधिकरण ने सिंचाई विभाग की जमीन पर हवालिया नाले के किनारे से रास्ता बनाने का फैसला लिया है। गामा वन के पास मुख्य सड़क पर पुलिया के पास से हवालिया नाले के किनारे पर 450 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया है।
3.50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हैं 450 मीटर लंबी सड़क
3.50 करोड़ की लागत से लंबी सड़क का निर्माण किया गया है। सड़क को डामर से काला कर दिया गया है। जो 3.5 मीटर चौड़ी होगी। नाले की तरफ कंक्रीट की दीवार बनाई गई है। जबकि दूसरी तरफ नाली बनाई गई है। सड़क पर करीब 3.50 करोड़ रुपये का खर्च आया है। सड़क के दोनों तरफ एक-एक मीटर चौड़ाई में टाइल्स लगाई जाएंगी। उद्यमियों ने डीएम को बताया कि नया रास्ता मिलने से सेक्टर के उद्यमियों और कर्मचारियों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। आईआईए के राष्ट्रीय सचिव विशरद गौतम जेड रहमान, सरबजीत सिंह, जेएस राणा, इदरीश खान आदि मौजूद रहे। Greater Noida News
ग्रेनो को मिलेगी भारतीय रेल की बड़ी सौगात, मिली मंजूरी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।