Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा में अचानक बूथ से भागे वोटर, बंदरों की आई टोली

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया चल रही है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में भी चुनाव का आयोजन जोर-शोर से किया गया। वहीं ग्रेटर नोएडा और नोएडा में हो रहे चुनावों की कई रोचक तस्वीरें भी सामने आई जिसमें लोगों के अंदर मतदान करने का उत्साह देखने को मिला। नोएडा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 44.01 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई जिसे देख कर मतदताओं के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर मौजूद अधिकारी भी चौंक गए। दरअसल ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के एक बूथ पर अचानक से बंदरों का एक झुंड पहुंच गया। जिससे वह अफरा-तफरी मच गई।

Greater Noida News

क्या था पूरा मामला?

दरअसल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित शहीद भगत सिंह स्कूल में मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ नंबर 556 बनाया गया था। जहां सुबह से ही ग्रेटर नोएडा वासियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही थी। लेकिन अचानक ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बने इस पोलिंग बूथ में वोटिंग बंद हो गई, क्योंकि पोलिंग बूथ में कही से बंदरों का एक झुंड आ पहुंचा। जिन्हें देख मौक पर मौजूद कर्मचारी कमरे में भाग गए। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए वोटिंग की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया। हालांकि लगभग 10 मिनट के बाद सारे बंदर पोलिंग केंद्र से भाग गए और मतदान की प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू किया गया।

नोएडा के चोर हुए शातिर, मोबाइल टावरों से चुरा रहे है ये कीमती चीज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version