Tuesday, 14 January 2025

ऐसा क्या हुआ? जो नाई ने शख्स के गले पर चला दी कैंची…

Greater Noida News : उधार दिए गए पैसे वापस मांगना एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ा। तगादे से गुस्साए आरोपी…

ऐसा क्या हुआ? जो नाई ने शख्स के गले पर चला दी कैंची…

Greater Noida News : उधार दिए गए पैसे वापस मांगना एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ा। तगादे से गुस्साए आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर पीड़ित पर कैंची से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने तीन आरोपियों के खिलाफ थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या है पूरी घटना?

साइन उपवन सोसायटी में रहने वाले रोहित शर्मा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने सोसाइटी में सैलून चलाने वाले गुलफाम को10 हजार रूपए उधार दिए थे। गुलफाम ने अपने बच्चों के बीमार होने का हवाला देकर उससे पैसे उधार लिए थे। पैसा लौटाना लौटने की निर्धारित तिथि बीतने के बाद उन्होंने गुलफाम से अपने पैसे मांगे लेकिन वह बहाने बनाने लगा। 7 जुलाई को उन्हें पता चला कि गुलफाम दुकान बंद कर जा रहा है। इस पर वह अपने पैसे मांगने के लिए उसके दुकान पर पहुंचे।

Greater Noida News

इस दौरान पैसों को लेकर उसकी गुलफाम व उसके भाइयों से कहासुनी हो गई। दुकान पर मौजूद गुलफाम उसके भाई फरमान तथा इरफान ने उसके साथ मारपीट की इस दौरान फरमान ने सैलून में रखी कैंची उठाकर उसके गले पर कई वार कर उसे घायल कर दिया। कैंची लगने से वह लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गया जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया रोहित शर्मा के मुताबिक गुलफाम नाई ने सोसायटी के दर्जनों लोगों से पैसे उधार ले रखे हैं। Greater Noida News

उत्तर प्रदेश के इस जिले में मौजूद है 140 करोड़ साल पुराने जीवाश्म

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post