Monday, 7 October 2024

गाड़ियों के फर्जीवाड़े के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, लम्बे समय से चल रहा था बड़ा खेला

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने…

गाड़ियों के फर्जीवाड़े के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, लम्बे समय से चल रहा था बड़ा खेला

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुखबिर की सूचना के आधार पर फाइनेंस गाड़ियें की फर्जी एनओसी बनवाकर अन्य प्रदेशों में ट्रांसफर कर उन्हें बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपों के पास से दो लग्जरी कार,कूट रचित दस्तावेज व अन्य कागजात बरामद हुए हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाश के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

काफी दिनों से मिल रही थी शिकायत

एसटीएफ के निरीक्षक ने थाना बिसरख में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग फाइनेंस की गाड़ियों की बैंक की फर्जी एनओसी बनवाकर उसकी आरटीओ ऑफिस से एचपी कटवा लेते हैं। इसके बाद इन गाड़ियों को अन्य प्रदेशों में ट्रांसफर करा कर नया रजिस्ट्रेशन ले लेते हैं। नया रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद वह फाइनेंस की गाड़ियों को बेच देते हैं। फाइनेंस कंपनियां कारों के उक्त नंबरों की तलाश करती रहती थी लेकिन वहां का नंबर बदल जाने के कारण उन्हें गाड़ियां नहीं मिलती थी। इस सूचना के आधार पर (एसटीएफ) की टीम सक्रिय हुई।

फर्जी एनओसी बनाकर कटवा लेते हैं एचपी

इंस्पेक्टर हुकुम सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि फर्जी एनओसी बनाकर एचपी कटवाने वाले गैंग के दो सदस्य दो कारों के साथ थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी सेंटर के पास खड़े हुए हैं। सूचना के आधार पर उन्होंने गौर सिटी प्रथम चौकी प्रभारी से संपर्क किया। इसके बाद एसटीएफ और थाना बिसरख पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भाग गया जबकि दूसरे को पुलिस टीम ने दबोच लिया। मौके से एक किया कार्निवल तथा टोयोटा ग्लैंजा कार बरामद हुई। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम वीरेंद्र कुमार पुत्र दौलत राम निवासी राजगढ़ कॉलोनी गांधीनगर दिल्ली बताया। पूछताछ में वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह फाइनेंस की गाड़ी लेकर उसकी फर्जी एनओसी बनाकर एचपी कटवा लेते हैं। इसके बाद इन कागजातों के आधार पर वह गाड़ी को अन्य प्रदेशों के लिए ट्रांसफर करा लेते थे। अन्य प्रदेश में ट्रांसफर होने के कारण गाड़ी के लिए नया नंबर मिल जाता था जिस कारण फाइनेंस वाले इन गाडिय़ों को पकड़ नहीं पाते थे।

पुलिस कर रही फरार साथी की तलाश

पकड़े गए आरोपों के पास से पांच आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड, दो रजिस्ट्रेशन कार्ड, डेबिट कार्ड, पासबुक, 5 टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन, इनवॉइस, बीमा फास्टैग आदि बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसके फरार साथी का नाम धीरज निवासी विश्वास नगर दिल्ली है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उन्होंने अब तक बहुत सी गाड़ियों की फर्जी बैंक एनओसी निकलवा कर उन्हें अन्य प्रांतों में बेच दिया है। इंस्पेक्टर हुकुम सिंह की शिकायत पर थाना बिसरख पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इसके फरार साथी की तलाश कर रही है। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में बदमाश धड़ल्ले से कर रहे चोरियां, ताजा मामला कर देगा हैरान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1