Site icon चेतना मंच

जानिए ग्रेटर नोएडा के रोटरी क्लब को, यहां है पूरी जानकारी

Greater Noida Rotary Club (Green)

Greater Noida Rotary Club (Green)

Greater Noida Rotary Club  : यदि आप ग्रेटर नोएडा शहर के रोटरी क्लब के विषय में जानना चाहते हैं तो ​यह जानकारी आपके लिए ही है। ग्रेटर नोएडा में रोटरी क्लब (ग्रीन) के पदाधिकारियों का विवरण हम यहां प्रकाशित कर रहे हैं।

Greater Noida Rotary Club

ग्रेटर नोएडा रोटरी क्लब (ग्रीन)

ग्रेटर नोएडा में रोटरी क्लब के भूतपूर्व अध्यक्ष यानि past president मुकुल कुमार गोयल, कपिल गुप्ता तथा विनय गुप्ता ग्रेटर नोएडा शहर में ही रहते हैं। मुकुल कुमार गायेल का मोबाइल नंबर 9899124499 है। कपिल गुप्ता का मोबाइल नंबर 9910162299 है। विनय गुप्ता का मोबाइल नंबर 9811811562 है। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा (ग्रीन) के वर्ष 2023 तथा 2024 के अध्यक्ष (President) कपिल शर्मा हैं। कपिल शर्मा का मोबाइल नंबर 8510900054 है।

ग्रेटर नोएडा में रोटरी क्लब (ग्रीन) के वर्ष 2024 तथा 25 के अध्यक्ष (President) विकास गर्ग है। विकास गर्ग का मोबाइल नंबर 9891979009 है।

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा (ग्रीन) के सचिव (Secretary) शुभ सिंघल हैं। शुभम सिंघल का मोबाइल नंबर 8595010538 है।

ग्रेटर नोएडा में रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष (Treasurer) मोहित बंसल हैं। मोहित बंसल का मोबाइल नंबर 9958698186 है।

समाज सेवा करता है क्लब

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा (ग्रीन) समाज सेवा के कार्य करता है। ग्रेटर नोएडा में होने वाली अनेक सामाजिक गतिविधियों में रोटरी क्लब की अहम भूमिका रहती है। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा (ग्रीन) गरीबों की शिक्षा, चिकित्सा तथा दूसरे मामलों में भरपूर मदद करता है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रविवार को नहीं आएगी बिजली, जानें क्यों ?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version