Thursday, 3 April 2025

राहगीरों को लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने बनाया लंगड़ा

Greater Noida : यूपी के ग्रेटर नोएडा में राहगीरों को अपनी जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर मारपीट करने और लूटपाट करने…

राहगीरों को लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने बनाया लंगड़ा

Greater Noida : यूपी के ग्रेटर नोएडा में राहगीरों को अपनी जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर मारपीट करने और लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को कोतवाली बीटा-2 थाना पुलिस ने लंगड़ा करके अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Greater Noida News

रविवार की रात पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद घायल हुए धर्मपाल और मोहित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तीसरे बदमाश अनुराग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह तीनों बदमाश बलेनो कार से सड़क पर घूमते रहते थे और राहगीरों को लिफ्ट देकर अपना शिकार बनाते थे। जो लिफ्ट नहीं लेता था उसे जबरदस्ती अपनी कार में बैठाते थे और मारपीट करके मोबाइल फोन, आधार कार्ड और डेबिट कार्ड छीन कर मोबाइल फोन से उसके खाते से पैसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर लेते थे और फिर राहगीर को सड़क पर फेंक कर भाग जाते थे।

अपराध करने का तरीका

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बदमाशों ने 21 जनवरी को सुबह होंडा चौक पर खड़े युवक से मारपीट कर 42 हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे और पीड़ित के दोस्तों को फोन कर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर से 20 हजार और पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराने के बाद और पीड़ित को गंभीर रूप से घायल कर सड़क पर फेंक कर भाग गए थे।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान एक सूचना पर पुलिस ने 130 मीटर रोड पर बदमाशों को घेर लिया। अपने आप को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। इसी दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए और एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। इन बदमाशों के पास से तीन तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, बलेनो कर और लूटा हुआ डेबिट कार्ड और आधार कार्ड बरामद हुआ है।

बदमाशों का विवरण

1.धर्मपाल पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम बालावास थाना बानसूर जिला अलवर राजस्थान (घायल)

2.मोहित कुमार पुत्र चरन सिंह निवासी वनगांव थाना कोतवाली देहात जिला एटा (घायल)

3. अनुराग यादव पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी ग्राम कोयला थाना मिरहची जिला एटा

आज का समाचार 22 जनवरी 2024 : नोएडा में होने जा रहा है बड़ा आयोजन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post